ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

राज्यपाल मलिक को थरूर का जवाब- राहुल के साथ हमें भी कश्मीर ले चलो

राहुल गांधी पर दिए बयान को लेकर थरूर ने दिया जवाब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद बने हालात को लेकर अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर पलटवार किया है. थरूर ने कहा है कि राज्यपाल मलिक सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं बल्कि विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधि मंडल को भी कश्मीर आने और हालात का जायजा लेने का मौका दें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के सीनियर नेता थरूर ने ट्विटर पर ये बयान इसलिए दिया है क्योंकि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कश्मीर आने और जमीनी तौर पर हालात देखने को कहा था. अपने इस बयान में मलिक ने कहा था -

‘मैंने राहुल गांधी को यहां आने के लिए न्यौता दिया है. मैं आपके लिए विमान भेजूंगा ताकि आप स्थिति का जायजा लीजिए और तब बोलिए. आप एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं और आपको ऐसे बात नहीं करनी चाहिए.’
शशि थरूर, कांग्रेस नेता

बता दें कि राहुल गांधी ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि जम्मू-कश्मीर से हिंसा की कुछ खबरें सामने आई हैं और पीएम नरेंद्र मोदी को पारदर्शी तरीके से इस मामले पर चिंता व्यक्त करनी चाहिए.

0

शशि थरूर ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक को जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'गर्वनर साहब सिर्फ राहुल गांधी ही क्यों? मैंने लोकसभा में मुद्दा उठाया था कि सभी दलों के एक प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर बुलाया जाए. जो वहां के हालात का जायजा ले सकें. ऐसे भाषण देने की बजाय आप ऐसी व्यवस्था का इंतजाम कीजिए.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गलत रिपोर्टिंग का दिया हवाला

राज्यपाल मलिक ने हिंसा की खबरों पर जवाब देते हुए इसे गलत रिपोर्टिंग का नतीजा बताया था. उन्होंने कहा था, ‘विदेशी मीडिया ने कुछ (गलत रिपोर्टिंग करने का) प्रयास किया और हमने उन्हें चेतावनी दी है. सभी अस्पताल आपके लिए खुले हैं और किसी एक व्यक्ति को भी गोली लगी हो तो आप साबित कर दीजिए. जब कुछ युवक हिंसा कर रहे थे तो केवल चार लोगों को पैलेट से पैर में गोली मारी गई है और इसमें कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×