कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने लिंचिंग पर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. थरूर ने पिछले 6 साल में हुई लिंचिंग की घटनाओं का जिक्र करते हुए पूछा कि आखिर लोगों को किसी की हत्या करने का हक किसने दिया? उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या यही हमारा भारत है? क्या हिंदू धर्म यही कहता है?
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पुणे में एक इवेंट के दौरान मोदी सरकार के पिछले 6 सालों में हुई घनटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा,
“हमने पिछले 6 साल में क्या देखा? शुरुआत पुणे में मोहसिन खान की हत्या से हुई. इसके बाद मोहम्मद अखलाक को मार दिया गया, कहा गया कि उसने बीफ रखा था. लेकिन बाद में पता चला कि वो बीफ था ही नहीं. अगर ये बीफ भी होता तो किसने उन्हें मारने का अधिकार दिया? पहलू खान के पास भी गाय को ले जाने के लिए लाइसेंस था. लेकिन उसके साथ लिंचिंग कर उसकी हत्या कर दी गई. एक चुनाव के नतीजे ने ऐसे लोगों को कुछ भी करने और किसी की भी हत्या करने की ताकत दे दी है.”शशि थरूर, कांग्रेस नेता
'मैं हिंदू हूं, लेकिन ऐसा नहीं'
शशि थरूर ने इस कार्यक्रम में कहा कि एक हिंदू कभी ऐसी हरकत नहीं कर सकता है. हिंदू धर्म कभी भी ऐसा करना नहीं सिखाता है. उन्होंने कहा- “क्या यही हमारा भारत है? हिंदू धर्म यही कहता है? मैं भी एक हिंदू हूं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं. इसके साथ ही ये लोग जय श्रीराम के नारे लगवाते हैं. यह हिंदू धर्म का अपमान है. यह भगवान श्रीराम का अपमान है कि उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों को मारा जा रहा है.”
शशि थरूर ने पीएम मोदी के अमेरिका में होने वाले मेगा इवेंट हाउडी मोदी को लेकर कहा, विदेश में जब कोई भी प्रधानमंत्री जाएं उन्हें सम्मान मिलना जरूरी है. क्योंकि वो वहां देश का झंडा लेकर जाते हैं. लेकिन जब वो भारत वापस आएंगे तो हम उनसे पूछ सकते हैं कि आपने देश के लिए क्या किया? कश्मीर को लेकर पूछ सकते हैं कि वहां अभी तक ऐसे हालात क्यों हैं?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)