ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी को तानाशाह बता चुके शत्रुघ्न ने अब उनके भाषण की जमकर की तारीफ

इससे पहले काफी वक्त तक उन्होंने बीजेपी में रहते हुए भी मोदी सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इसी साल अप्रैल में बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए वरिष्ठ नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी के भाषण की जमकर तारीफ की है. मोदी को तानाशाह तक बचा चुके शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि देश की बड़ी समस्याओं पर स्वतंत्रता दिवस पर दिया गया पीएम का भाषण बेहद साहसिक, अच्छी तरह से रिसर्च किया हुआ और सोचने को मजबूर करने वाला है. सिन्हा ने एक के बाद एक 5 ट्वीट किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इससे पहले काफी वक्त तक उन्होंने बीजेपी में रहते हुए भी मोदी सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की थी.

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे लिखा है कि पानी की किल्लत देश की बड़ी समस्या है, अगले 1-2 साल में देश के कई बड़े शहर सूखे का शिकार हो जाएंगे. जनसंख्या विस्फोट की भी समस्या काफी डराने वाली है, जल्द से जल्द समझने की जरूरत है. सिन्हा ने लिखा है कि इससे पहले भी कई लोगों ने इन समस्याओं पर काफी कुछ कहा है कि लेकिन सही रोड मैप के साथ आगे नहीं बढ़े, पीएम ने इसे सही समय पर और सही जगह से उठाया है.

'देश आपके साथ खड़ा है'

शत्रुघ्न ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा है कि अब इन समस्याओं को मिटाने के लिए आगे बढ़ने, व्यापक कार्य योजना बनाने का इंतजार है.

मैं सुझाव देता हूं कि अभी से शुरुआत की जाए, ऐसा न हो कि बहुत देर हो जाए, क्योंकि देश आपके साथ मजबूती से खड़ा है.

बागी तेवर दिखाने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए थे सिन्हा

अप्रैल, 2019 में शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हुए थे. इससे पहले काफी वक्त तक उन्होंने बीजेपी में रहते हुए भी मोदी सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की थी. लोकसभा चुनाव, 2019 में कांग्रेस की टिकट पर वो पटना साहिब से चुनाव लड़े, यहां उन्हें बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारी अंतर से हराया था. शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने भी समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा था, उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×