ADVERTISEMENTREMOVE AD

शत्रुघ्न को समाजवादी पार्टी ऑफिस में देख नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता

भड़काऊ बयान देने का आरोपी शरजील इमाम बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2019 के आम चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर अपने पार्टी सहयोगियों को नाराज किया है. सिन्हा सोमवार को लखनऊ में थे और उन्होंने 'गांधी संदेश यात्रा' का नेतृत्व कर रहे पूर्व बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. संवाददाता सम्मेलन समाजवादी पार्टी मुख्यालय में आयोजित किया गया था, जहां समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाराज हैं कांग्रेस कार्यकर्ता!

अब लखनऊ के कांग्रेस नेताओं ने सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट किया, "शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक हैं, लेकिन वह सपा के लिए प्रचार करते हैं और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की खाकी पैंट पहनते हैं." कृष्णम, शत्रुघ्न सिन्हा से लोकसभा चुनाव के वक्त से नाराज हैं. लखनऊ लोकसभा सीट से जब कृष्णम कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे, तब उनके खिलाफ शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा एसपी के टिकट पर यहीं से लड़ रही थीं और अभिनेता कांग्रेस में होने के बाद भी अपनी पत्नी के लिए प्रचार कर रहे थे.

आचार्य कृष्णम ने कहा कि संतोष सिंह और सत्यदेव त्रिपाठी जैसे वरिष्ठ नेताओं को बिना किसी कारण के निष्कासित किया जा सकता है, लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा जैसे लोगों के कार्यों को पार्टी द्वारा अनदेखा किया जा रहा है.

'कांग्रेस कार्यालय में नहीं आए हैं शत्रुघ्न'

कांग्रेस नेता जीशान हैदर ने यह भी कहा कि जिन नेताओं की निष्ठा अन्य दलों के साथ है, उन्हें बाहर का दरवाजा दिखाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "जब से वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं, वह एक बार भी पार्टी कार्यालय में नहीं आए हैं, लेकिन वह निरंतर समाजवादी पार्टी के कार्यालय में जाते रहते हैं."

इसबीच, संपर्क करने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने आईएएनएस से कहा, "यशवंत सिन्हा मेरे मित्र हैं और मैं उनकी गांधी संदेश यात्रा का हिस्सा हूं. जिस कार्यक्रम की आप बात कर रहे हैं, वह गैर-राजनीतिक समारोह था."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि कुछ निहित स्वार्थों से विवाद अनावश्यक रूप से पैदा हो रहा है. कांग्रेस के लिए मेरी निष्ठा में कोई संदेह नहीं है, लेकिन प्रत्येक के जीवन के व्यक्तिगत और राजनीतिक पहलुओं में अंतर होना चाहिए."

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×