ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना सांसद भावना गवली को ED का समन, 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया

Bhavana Gawali के करीबी सईद खान को इससे पहले ED ने गिरफ्तार किया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना (Shiv Sena) की यवतमाल-वाशिम की सांसद भावना गवली (Bhavana Gawali) को 4 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन जारी किया है. भावना गवली के करीबी सईद खान को इससे पहले ED ने गिरफ्तार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भावना गवली के खिलाफ क्या आरोप हैं?

ED भावना गवली के ट्रस्ट में 17 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी की जांच कर रही है. सामाजिक कार्यकर्ता हरीश सारदा ने भावना गवली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. बालाजी को-ऑपरेटिव पार्टिकल बोर्ड ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम से 43.35 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. हरीश सारदा ने दावा किया कि भावना गवली ने एनसीडीसी से कर्ज लिया था लेकिन कंपनी शुरू नहीं की.

भावना पर एग्रो प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज कंपनी में गड़बड़ी करने का भी आरोप लगा था. कंपनी ने दो अलग-अलग बैंकों से 7.5 करोड़ रुपये के लोन लिए थे. बाद में यह आरोप लगाया गया कि कंपनी को भावना गवली के निजी सचिव को 7.9 करोड़ रुपये में बेच दिया गया था.

भावना गवली के करीबी सईद खान को सोमवार रात मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें एक अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेजा गया है.

सईद खान पर क्या हैं आरोप?

सांसद भावना गवली के करीबी सईद खान को सत्र न्यायालय ने एक अक्टूबर 2021 तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है. सईद खान को ईडी ने एक रात पहले गिरफ्तार किया था. खान पर एक एनजीओ को कमर्शियल कंपनी में बदलने का आरोप है. आरोपी को आज विशेष सत्र अदालत में पेश किया गया. सईद खान की गिरफ्तारी से भावना गवली के सामने मुश्किलें और बढ़ने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×