ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी से मुलाकात कर बोले संजय राउत - 'यूपी, गोवा में हो सकता है गठबंधन'

महाराष्ट्र में शिवसेना पहले से ही कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन में सफल सरकार चला रही है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिव सेना एमपी संजय राउत (Sanjay Raut) ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात करने के बाद उत्तर प्रदेश और गोवा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन होने के संकेत दिए हैं. महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena) पहले से ही कांग्रेस और एनसीपी (NCP) के साथ गठबंधन में सफल सरकार चला रही है.

संजय राउत ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से बुधवार 8 दिसंबर को दिल्ली में मुलाकात की. इससे पहले संजय राउत दिल्ली में राहुल गांधी से भी मुलाकात कर चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के बिना कोई विपक्ष नहीं: संजय राउत

संजय राउत ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा था कि, कांग्रेस पार्टी के बिना विपक्ष नहीं हो सकता. महारष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के समर्थन से सरकार चला रही शिव सेना कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़ी होती दिख रही है.

प्रियंका गांधी से अपनी मुलाकात के बाद संजय राउत ने कहा, “ये एक पॉजिटिव मीटिंग थी. हम उत्तर प्रदेश और गोवा में एक साथ काम करने की सोच रहे हैं.'

संजय राउत ने अपने इस बयान के जरिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधने की कोशिश की है. ममता बनर्जी कांग्रेस के बिना विपक्ष का तीसरा मोर्चा खड़ा करने की कोशिशों में है. इसी सिलसिले में कुछ दिनों पहले उन्होंने एनसीपी चीफ शरद पवार और अन्य नेताओं से भी मुलाकात की थी.

इसी को लेकर संजय राउत ने दावा किया था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कांग्रेस को छोड़कर गठबंधन पर विचार कर रही है. इसलिए उन्होंने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, राउत और एनसीपी सुप्रीमो से मुलाकात की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×