ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के पास बहुमत नहीं तो विपक्ष में बैठे: संजय राउत

संजय राउत ने कहा, ‘अगर आप राज्यपाल से मिले, तो राज्यपाल को 145 विधायकों की लिस्ट भी दें.‘

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी नेताओं ने गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात की, लेकिन सरकार बनाने को लेकर कोई दावा पेश नहीं किया. इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'अगर आप राज्यपाल से मिले, तो आपका ये फर्ज बनता है कि आप राज्यपाल को बहुमत के लिए जरूरी 145 विधायकों की लिस्ट भी दें.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राउत ने कहा, 'ये साफ है कि आपके पास बहुमत नहीं है. आप खुद कहते हैं कि आपके पास नंबर नहीं है. आपको ये कहना चाहिए कि आप विपक्ष में बैठेंगे.'

शिवसेना के हित में उद्धव ठाकरे फैसला लेंगे. राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा किए बगैर खाली हाथ क्यों लौट आए. हमारे पास अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए बहुमत है. हमें दिखाने की जरूरत नहीं. विधानसभा में हम बहुमत साबित करेंगे. 
संजय राउत, नेता, शिवसेना

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच गुरुवार को शिवसेना विधायकों की बैठक हुई. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बैठक की अध्यक्षता की और विधायकों को मौजूदा समीकरणों से अवगत कराया. इस बैठक में तय किया गया है कि शिवसेना मुख्यमंत्री पद की मांग पर अड़ी रहेगी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को अपना वादा निभाना चाहिए. वहीं शिवसेना ने अपने विधायकों को होटल शिफ्ट कर दिया है.

शिवसेना के विधायक गोपीचंद बाजोरिया ने क्विंट को बताया कि बैठक में पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की अपनी मांग नहीं छोड़ने की बात कही. ठाकरे ने बैठक में कहा कि BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव पूर्व जो वादा किया था उसे BJP निभाए.

बताया जा रहा है कि बैठक में उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर बातचीत नहीं की. विधायकों को सिर्फ पार्टी का स्टैंड बताया गया और कहा गया कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है, तब तक शिवसेना तटस्थ रहेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×