ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब ट्रेन में घूम रहे शिवराज चौहान, कर्जमाफी को बताया ‘धोखा’

किसानों की कर्जमाफी को शिवराज ने क्यों बताया धोखा?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है. शिवराज ने कहा कि आधे-अधूरे कर्जमाफी की घोषणा किसानों के साथ अन्याय है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में किसानों की कर्जमाफी पर मुहर लगा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर किसानों के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए ट्विटर पर लिखा, "31 मार्च 2018 तक का टाइम बैरियर लगा कर, छन्नी लगा कर आधी-अधूरी कर्ज माफी की घोषणा मेरे प्रदेश के किसान भाइयों-बहनों के साथ घोर अन्याय है. कांग्रेस को ऐसे छलावे से दूर रहना चाहिए. लेकिन, ये वो ठीक से जान ले कि मैं सोया नहीं हूं, मै जाग रहा हूं और मेरी पैनी नजरें उन पर ही हैं.''

वादे के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालते ही कमलनाथ ने सबसे पहले किसानों के दो लाख रुपये तक की कर्जमाफी की फाइल पर दस्तखत किये थे.

बता दें कि राहुल गांधी ने इस साल अपनी एक चुनावी रैली में कहा था कि अगर मध्य प्रदेश में उनकी सरकार आएगी, तो वह 10 दिन के अंदर ही किसानों का कर्ज माफ कर देगी. इसके बाद कांग्रेस ने किसानों के कर्जमाफी को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था.

शिवराज की रेल यात्रा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव हारने के बाद अब आम जनता से खुलकर मुलाकात कर रहे हैं. कभी निजी विमानों से यात्रा करने वाले शिवराज सिंह चौहान आजकल आम जनता के साथ ट्रेन में सफर कर रहे हैं.

गुरुवार को शिवराज सिंह ने भोपाल से बीना तक की यात्रा आम लोगों के साथ ट्रेन से की. पूर्व मुख्यमंत्री को अपने बीच देख लोग खुद को सेल्फी लेने से नहीं रोक सके. लोगों ने अपने पूर्व सीएम के साथ सेल्फी को एन्जॉय किया.

सत्ता गंवाने के बाद आजकल शिवराज सिंह सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×