ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम चुनाव से पहले शिवराज, वसुंधरा, रमन सिंह बनाए गए BJP उपाध्यक्ष

बीजेपी राज्यों के अपने तीन धुरंधर नेताओं को नेशनल पॉलिटिक्स में ले आई.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और वसुंधरा राजे को गुरुवार को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही बीजेपी राज्यों के अपने तीन धुरंधर नेताओं को संगठन के जरिए नेशनल पॉलिटिक्स में ले आई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और वसुंधरा राजे क्रमश: मध्य प्रदेश की विदिशा, छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव और राजस्थान की झालावाड़ सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक की पूर्व संध्या पर ये नियुक्तियां कीं. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लोकसभा चुनाव प्रचार का एजेंडा रहने की संभावना है.

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह ने कहा कि अमित शाह ने तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपना उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. हाल में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्ता गंवा दी थी. शिवराज और रमन सिंह तीन कार्यकाल तक क्रमश: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे, जबकि वसुंधरा राजस्थान की मुख्यमंत्री थीं.

BJP की राष्ट्रीय परिषद बैठक 11 से

बीजेपी 'मिशन 2019' की शुरुआत 11-12 जनवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक से कर रही है. यहां देशभर के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जीत' का मंत्र देंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रीय परिषद की बैठक का उद्घाटन करेंगे, जबकि शनिवार को कार्यक्रम के समापन भाषण में पीएम मोदी ‘मिशन 2019' के लिए पार्टी का मुख्य चुनावी नारा भी देंगे.

ये अब तक की सबसे बड़ी राष्ट्रीय परिषद होगी, जिसमें देशभर से करीब 12 हजार प्रमुख कार्यकर्ता जुटेंगे. ये बैठक समान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को शिक्षा और रोजगार में 10 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान करने वाले संविधान संशोधन विधेयक को लोकसभा और राज्यसभा की मंजूरी मिलने के बीच हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×