ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना ने कहा, ‘मोदी को भगवान के तौर पर प्रमोट कर रही BJP’

शिवसेना ने सिनेमाघरों में फिल्म से पहले मोदी सरकार के कामकाज वाली डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने के फैसले की आलोचना की.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल शिवसेना ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में सरकार की योजनाओं को प्रमोट करने के लिए सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले मोदी सरकार के कामों की डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने वाले फैसले की कड़ी आलोचना की है.

प्रधानमंत्री मोदी ईश्वर के अवतार हैं, इस तरह के बयान बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आए दिन दिए जा रहे हैं. यह अपनी-अपनी श्रद्धा का विषय है. तमिलानाडु में भी जयललिता को उनके समर्थकों ने देवी की झांकी में बिठाया है. सत्ता में सर्वोच्च पद पर रहने वाले व्यक्ति के बारे में इस तरह की प्रशंसा होती रहती है. अब ईश्वर बताया तो उसका उत्सव, मंदिर वगैरह तो बनेगा ही.
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे संपादकीय का अंश

शिवसेना ने बीजेपी नेता एम वैंकेया नायडू के उस फैसले पर भी आपत्ति जताई है, जिसमें केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को सभी राज्यों में जिलों और गांव स्तर तक पहुंचाने के लिए सिनेमाघरों में डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने का फैसला किया गया है.

केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार के लिए बनाई गई इस डॉक्यूमेंट्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी के दूसरे वरिष्ठ नेता भी दिखाई देंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×