ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर MNS और शिवसेना के बीच पोस्टर वार

महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे देश भर के शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ 10 जून को अयोध्या जाने वाले हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के प्रस्तावित 5 जून के अयोध्या दौरे को लेकर अब राजनीतिक सियासत में बढ़ती चली जा रही हैं. शिवसेना पार्टी के प्रमुख और महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तरफ से अयोध्या के प्रमुख चौराहों पर असली और नकली से सावधान के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. शिवसेना पार्टी के द्वारा अयोध्या के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर जय श्री राम असली आ रहे हैं, नकली से सावधान के बड़े-बड़े बैनर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में बाला साहब ठाकरे उद्धव ठाकरे और उद्धव ठाकरे के पुत्र की तस्वीर भी लगाई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 जून को प्रस्तावित राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी के पदाधिकारियों ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. बताया जा रहा है कि राज ठाकरे के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के करीब 3000 कार्यकर्ता और पदाधिकारी अयोध्या पहुंचेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक राज ठाकरे एक शोभायात्रा भी निकाल सकते हैं. इसके अलावा वो रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन भी करेंगे.

राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर इस समय हिंदुत्व और अयोध्या राम नाम की सियासत काफी तेज हो चुकी है.

शायद यही कारण है कि अब शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच अयोध्या में पोस्टर वार शुरू हो गया है.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे देश भर के शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ 10 जून को अयोध्या जाने वाले हैं.

0

बता दें कि दोनो नेताओं ने कहा कि वे अयोध्या में रामजन्मभूमि पर रामलला का आशीर्वाद लेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा

अयोध्या में शिवसेना के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है. आदित्य ठाकरे 10 जून को शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या जाएंगे और रामलला का आशीर्वाद लेंगे. यह बिल्कुल भी राजनीतिक नहीं है, यह हमारी आस्था के लिए है.
शिवसेना ने वीडियो जारी करते हुए राज ठाकरे पर निशाना साधा था, जिसमें मनसे प्रमुख की चुटकी ली गई है.

इसके अलावा राज ठाकरे एक सोशल मीडिया में बाल ठाकरे का पोज देते नजर आए. उन्होंने बाल ठाकरे का भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर के खिलाफ बोलते नजर आ रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×