ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिपुरा के 6 विधायक सोमवार को BJP में होंगे शामिलः मंत्री 

टीएमसी के हैं छह विधायक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बर्खास्त किए गए पार्टी की त्रिपुरा इकाई के छह विधायक सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होंगे. असम सरकार में मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को यह जानकारी दी.

बीजेपी का दामन थामने को तैयार विधायकों में सुदीप रॉय बर्मन, आशीष कुमार साहा, दिबा चंद्र रांगखॉल, बिस्व बंधु सेन और प्राणजीत सिंह रॉय शामिल हैं. इन विधायकों ने आज शनिवार को दिल्ली में बीजेपी चीफ अमित शाह से मुलाकात की. इनके अलावा एक अन्य विधायक दिलीप सरकार भी बीजेपी में शामिल होने को तैयार हैं. हालांकि अभी वह बीमार चल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP चीफ से की TMC के बर्खास्त विधायकों ने मुलाकात

तृणमूल कांग्रेस से बर्खास्त किए गए इन विधायकों की राजधानी दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात कराने के बाद सरमा ने पत्रकारों से बात की.

“तृणमूल के ये छह पूर्व विधायक सोमवार को अगरतला में केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान, पार्टी महासचिव राम माधव और अन्य नेताओं की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल होंगे.”
हिमंत बिस्व सरमा, मंत्री, असम सरकार

पश्चिम बंगाल में साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में वाम मोर्चा के साथ गठबंधन के विरोध में इन विधायकों ने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इसके बाद तृणमूल के महासचिव और पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी ने तीन जुलाई को कोलकाता में कहा था कि त्रिपुरा के छह विधायकों से पार्टी का कोई संबंध नहीं है.

राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार के पक्ष में किया था वोट

वहीं त्रिपुरा विधानसभा के उपाध्यक्ष पबित्र कार के अनुसार, ये छह विधायक अभी तृणमूल विधायक ही हैं. सुदीप रॉय बर्मन के नेतृत्व में इन विधायकों और कांग्रेस के बागी विधायक रतनलाल नाथ ने 17 जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान किया था.

बीजेपी के एक नेता ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली पूर्वोत्तर डेमोक्रेटिक अलायंस के संयोजक सरमा की कोशिशों से ये विधायक पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि रतनलाल नाथ भी जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे,

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×