ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल के खिलाफ EC गईं स्मृति, सुरजेवाला बोले- सेंगर पर दें जवाब

स्मृति ईरानी ने चुनाव आयोग में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज की शिकायत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है. राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान पर स्मृति ईरानी ने बीजेपी सांसदों के साथ मिलकर शिकायत की है. चुनाव आयोग में शिकायत करने के बाद ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने बलात्कार शब्द का इस्तेमाल राजनीति के लिए किया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से रणदीप सिंह सुरजेवाला ने स्मृति ईरानी पर हमला बोला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मृति ईरानी ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें विश्वास दिलाया है कि वो इस मामले पर विचार और न्याय करेंगे. उन्होंने कहा कि,

“हमने पहले ही कहा था कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. लेकिन राहुल गांधी ने बालात्कारों पर राजनीति करने का दुस्साहस किया है. हमने इस बारे में चुनाव आयोग से एक्शन लेने की अपील की है.”
स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरजेवाला बोले- सेंगर और नित्यानंद पर भी दें जवाब

स्मृति ईरानी के चुनाव आयोग जाकर राहुल गांधी की शिकायत करने पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उन पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर लगे बलात्कार के आरोपों का जिक्र किया और स्मृति ईरानी से इन पर जवाब मांगा. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया. सुरजेवाला ने कहा-

"आदरणीय स्मृति जी, क्योंकि आप केवल मंत्री नही, महिला भी हैं, इसलिए बलात्कार आरोपित भाजपा नेताओं सेंगर व नित्यानंद पर जबाब देने से भागें नही, आज चुनाव आयोग के बाहर ही बता दें. बलात्कारीयों के ख़िलाफ़ कुछ न करने की नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए राहुल जी पर झूठा ग़ुस्सा बंद करें. "

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत में बढ़ रही रेप की घटनाओं को लेकर एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के मेक इन इंडिया को रेप इन इंडिया कहकर बुलाया था. राहुल गांधी ने अपने इस बयान को लेकर कहा था- "मैं स्पष्ट कर देता हूं कि मैंने क्या बोला था. मैंने बोला था- नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ‘मेक इन इंडिया’ होगा. हमने सोचा कि अखबारों में ‘मेक इन इंडिया’ दिखाई देगा. मगर आज जब हम अखबार खोलते हैं, हमें सब जगह ‘रेप इन इंडिया’ दिखाई देता है."

राहुल गांधी के इस बयान पर स्मृति ईरानी ने उनसे माफी मांगने को कहा था. उन्होंने कहा था कि "राष्ट्र के इतिहास में पहली बार हुआ है कि कांग्रेस पार्टी का नेता रेप जैसे संगीन जुर्म को पॉलिटिकल मॉकरी का हिस्सा बनाता हो.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×