ADVERTISEMENTREMOVE AD

2024 में रायबरेली की भी सीट खाली करवा देंगे: स्मृति ईरानी

स्मृति बोलीं- गांधी परिवार ने सिर्फ अमेठी की भोली जनता का शोषण करने का काम किया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस अगर बीजेपी समर्थकों को प्रताड़ित करती रही तो 2019 की तरह 2024 में रायबरेली से इन्हें सीट खाली करनी पड़ जाएगी. केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय मैदान में आयोजित विकास योजनाओं के लोकार्पण शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रही थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस पर जमकर हमला

स्मृति ने कहा कि अमेठी में पांच दशक तक विकास का जो काम नहीं हो सका वह अब हो रहा है, गांधी परिवार ने सिर्फ अमेठी की भोली जनता का शोषण करने का काम किया है. कहा कि यदि हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया तो 2024 में हम रायबरेली भी ले लेंगे.

उन्होंने कहा कि राजनीति में तमाम लोग जनप्रतिनिधि बनते हैं. अमेठी में कमल खिलाने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया.

स्मृति ने कहा कि मैंने पिपरी के लोगों से बांध का वादा किया था. मैंने उसे पूरा किया. कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज के नाम पर जमीन हड़प ली, बीजेपी सरकार ने मेडिकल कालेज और ट्रामा सेंटर बनवाया.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, "अमेठी की जनता ने बहुत बड़ा काम किया है. उनका सौभाग्य है कि उन्हें ऐसी सांसद मिलीं. पिछले सांसद ने अपने कार्यकाल में एक पत्र नहीं लिखा. जबकि स्मृति ने सांसद न होते हुए भी सबसे अधिक पत्र लिखे. राहुल गांधी और अखिलेश यादव रबी और खरीफ का अंतर नहीं बता सकते. इन लोगों ने पाली बाजार का पुल नहीं बनवाया. जबकि एक-दूसरे के समर्थन से सरकार चलाते रहे. दिल्ली से चले पैसे से दलाल मजबूत होते थे। हमारी सरकार ने सड़कों को मजबूत किया."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×