ADVERTISEMENTREMOVE AD

टि्वटर पर स्मृति ईरानी Vs प्रियंका चतुर्वेदी 

सोशल मीडिया पर स्मृति और प्रियंका की फाइट?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और मुंबई कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के बीच सोमवार को ट्विटर जंग छिड़ गई. यह जंग सीधे तौर पर शुरू नहीं हुई बल्कि प्रियंका के ट्वीट पर अपने आप को बीजेपी समर्थक बताने वाली एक महिला के ट्वीट के बाद स्मृति ईरानी खुद इस ट्वीट वॉर में कूद पड़ीं.

अंत में बहस स्मृति द्वारा असम में कांग्रेस के हारने और प्रियंका द्वारा स्मृति के हारने के बाद भी मंत्री बनने के ट्वीट पर खत्म हुई.

ट्विटर वॉर- स्मृति Vs प्रियंका

दरअसल प्रिंयका चतुर्वेदी (कांग्रेस, प्रवक्ता) ने ट्विटर पर एक ओपिनियन पीस पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनको ट्विटर पर निर्भाया की तरह बलात्कार और क्रूर तरीके से मारने की धमकी दी जा रही है.

प्रियंका की इस ट्वीट पर शेफाली वैद्य नाम के ट्विटर अकाउंट से यह ट्वीट कर कहा गया कि ‘स्मृति ईरानी की बदनामी को स्वीकार्य माना जाता है. लेकिन कांग्रेस की कार्यकर्ता की बदनामी को महिलाओं की बेइज्जती के तौर पर देखा जाता है.’

इस पर प्रियंका ने कहा कि ‘ईरानी को Z लेवल की सुरक्षा मिली है. लेकिन मैं यहां बलात्कार और मौत की धमकी से जूझ रही हूं.’

यहीं से इस बहस में स्मृति ईरानी कूद पड़ती हैं और ट्वीट करके कहती है कि ‘प्रियंका मुझे कोई Z लेवल की सुरक्षा नहीं मिली है मैडम’.

दोनों के बीच यहां से बात आगे बढ़ती जाती है. प्रियंका कहती है कि मुझे गृह मंत्रालय के अंदरूनी मामले के बारे में नहीं पता. मुझे यह सब अखबार से पता चला था.

बात बढ़ती गई और प्रियंका-स्मृति की बहस भी.

स्मृति ट्वीट कर कहती हैं कि ‘आप मेरी सुरक्षा में इतनी दिलचस्पी क्यों ले रही हैं, कोई योजना बना रही हैं क्या?’

वहीं प्रियंका भी पीछे नहीं रही और फटाक से जवाब दे दिया कि ‘मेरी चिंता न करें और अपने अगले कैंपस के हंगामे पर ध्यान दें.’

स्मृति ने जवाब में कहा ‘प्रियंका ऐसे काम राहुल करते है. अरे रुको ! असम में हार गए. आपका दिन शुभ हो.’

आखिरकार प्रियंका के अंतिम ट्वीट के बाद बात बंद हुई. जिसमें उनहोंने लिखा कि ‘बार बार हारने के बाद भी आप मंत्री बन गईं. ऐसा आप ही करती हैं. आपका भी दिन शुभ हो.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×