स्मृति ईरानी ने ऐलान किया है कि अब वे अमेठी की वोटर बनने जा रही हैं. बता दें फिलहाल ईरानी का नाम मुंबई की वोटर लिस्ट में दर्ज है. दरअसल अब ईरानी अमेठी में घर बनाने जा रही हैं. वे गौरीगंज इलाके में अपना घर बनवाएंगी. स्मृति ईरानी ने अपने अमेठी दौरे पर शनिवार को इस बात की घोषणा की.
दरअसल किसी इलाके की वोटिंग लिस्ट में अपना नाम शामिल करवाने के लिए वहां का स्थायी निवासी होना जरूरी है. इसके लिए वहां परमानेंट एड्रेस भी जरूरी होता है.
अमेठी पहुंची हैं स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी दो दिन के दौरे पर शनिवार को अमेठी पहुंची है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
ईरानी ने कहा,' नामदार लोग यहां से सांसद चुने जाने के बाद 5 साल तक लापता रहते थे. अमेठी की जनता उन्हें यहां से दिल्ली तक चिराग लेकर खोजती थी. लोकतंत्र '
स्मृति ईरानी बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह के घर भी गईं. इस दौरान उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजू थे. बता दें स्मृति ईरानी के करीबी रहे सुरेंद्र सिंह की इलेक्शन रिजल्ट के बाद हत्या कर दी गई थी. स्मृति ईरानी ने उनकी अर्थी को कंधा भी दिया था.
बता दें स्मृति ईरानी ने 2019 के चुनावों में बड़ा उलटफेर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 55 हजार 120 वोट से पटकनी दी है. वे लगातार अमेठी में अपनी सक्रियता इलाके में बनाए हुए हैं. इससे पहले 2014 के चुनावों में वे राहुल गांधी से एक लाख वोटों से ज्यादा के अंतर से हार गई थीं. राहुल गांधी 2004 में पहली बार अमेठी से सांसद बने थे. वे अमेठी से तीन बार सांसद रहे.
पढ़ें ये भी: स्मृति ईरानी को जीतकर भी वो इनाम नहीं मिला जो हारकर मिला था
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)