ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सबसे कठिन दौर से गुजर रहा देश का लोकतंत्र’- AICC बैठक में सोनिया

सोनिया गांधी ने मोदी सरकार के लोकतंत्र विरोधी मंसूबों को नहीं होने देंगे कामयाब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. बड़े बदलाव के बाद कांग्रेस कमेटी के महासचिवों और स्टेट इंचार्ज की पहली बार हुई बैठक में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला. जिसमें उन्होंने कहा कि देश के लिए लगातार संघर्ष करना ही कांग्रेस संगठन का लक्ष्य रहा है. साथ ही सोनिया ने कहा कि आज देश का लोकतंत्र अपने सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीड़ित परिवारों की आवाज दबाई जा रही है- सोनिया

सोनिया गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत में नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और उसके बाद नए महासचिवों का स्वागत किया. उन्होंने आगे कहा,

“आप सभी साथियों को जो जिम्मेदारी दी गई है उसका महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि आज देश का लोकतंत्र सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है. देश में पीड़ित परिवारों की आवाज को दबाया जा रहा है. ये कौन सा राजधर्म है? मगर देश में आई इन चुनौतियों का सामने करने का नाम ही कांग्रेस संगठन है. मुझे विश्वास है कि आप सभी अनुभवी साथी इस कठिन समय में कठोर मेहनत करके देश पर आए इस संकट का मुकाबला करेंगे और मोदी बीजेपी सरकार के इन लोकतंत्र और देश विरोधी मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे.”

सोनिया गांधी ने इस बैठक में कांग्रेस के उन नेताओं और कार्यकर्ताओं के बेहतर स्वास्थ्य की भी कामना की, जो कोरोना से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि, हमारे (कांग्रेस के) कई साथी कोरोना से पीड़ित हैं. मैं कामना करती हूं कि उन सभी लोगों को जल्दी से स्वास्थ्य लाभ मिले और मैं उम्मीद करती हूं कि अन्य साथी भी अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी सावधानी रखेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×