ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sonia Gandhi Health Update: कोविड पॉजिटिव सोनिया को फंगल इंफेक्शन, चल रहा इलाज

सोनिया गांधी का लोअर रेसपिरेट्री ट्रैक्ट में फंगल इंफेक्शन और पोस्ट-कोविड की समस्याओं का इलाज चल रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

करीब दो हफ्तों पहले कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित हुईं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का फंगल इंफेक्शन को लेकर इलाज चल रहा है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने एक बयान में बताया कि सोनिया गांधी का लोअर रेसपिरेट्री ट्रैक्ट में फंगल इंफेक्शन और पोस्ट-कोविड की समस्याओं का इलाज चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोनिया गांधी को 12 जून को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जयराम रमेश ने ट्विटर पर कांग्रेस कमेटी का बयान जारी किया, जिसके मुताबिक, उन्हें कोविड इंफेक्शन के बाद नाक से खून आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भर्ती होने के बाद उनके लोअर रेसपिरेट्री ट्रैक्ट में फंगल इंफेक्शन का भी पता लगा है.

कांग्रेस अध्यक्ष को अस्थमा और छाती में संक्रमण रह चुका है. उन्हें पहले फरवरी 2020 में पेट में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में जुलाई में रूटीन टेस्ट के लिए भर्ती कराया गया था.

0

बीमार होने की वजह से सोनिया गांधी ने ED से मांगा समय

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी को ED के सामने 23 जून को पेश होना था, लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने ED से तीन और हफ्तों का समय मांगा है.

राहुल गांधी ने भी मां की तबीयत को लेकर ED से समय मांगा था, जिस अपील को ED ने स्वीकार कर लिया है. तीन दिन तक पूछताछ के बाद अब राहुल गांधी को 20 जून को ED के सामने पेश होना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें