ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा चुनाव: सोनिया गांधी ने राजस्थान से भरा नामांकन, खड़गे-गहलोत रहे मौजूद

1998 से 2022 के बीच लगभग 22 वर्षों तक कांग्रेस अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी पांच बार लोकसभा सांसद हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए राजस्थान से नामांकन दाखिल कर दिया. इसके साथ ही उनके उच्च सदन पहुंचने का रास्ता भी साफ हो गया है. सोनिया गांधी के राजनीतिक जीवन का यह पहला मौका है, जब वो राज्यसभा के दरवाजे संसद पहुंचेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खड़गे-राहुल नामांकन में रहे मौजूद

कांग्रेस नेता के नामांकन के दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राहुल गांधी, AICC महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, अजय माकन, गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली सहित कई नेता मौजूद रहे.

सोनिया गांधी के नामांकन पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "ये फैसला हमें ताकत देगा. मल्लिकार्जुन खड़गे और आपके (सोनिया) नेतृत्व में हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे.हम कांग्रेस को जिताएंगे. हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि राहुल गांधी देश के पीएम बनें."

जानकारी के अनुसार, 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान है. नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. उम्मीद है कि सोनिया गांधी राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी जाएंगी.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी अगस्त 1964 से फरवरी 1967 तक राज्यसभा की सदस्य रहीं, जिससे सोनिया गांधी राज्यसभा में प्रवेश करने वाली गांधी परिवार की दूसरी सदस्य रहीं.

बता दें कि राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं, जिसमें से दो बीजेपी और एक कांग्रेस के खाते में जाने की उम्मीद है.

सोनिया गांधी का कैसा राजनीतिक सफर?

1998 से 2022 के बीच लगभग 22 वर्षों तक कांग्रेस अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी पांच बार लोकसभा सांसद हैं.

सोनिया गांधी 1999 में उत्तर प्रदेश के अमेठी और कर्नाटक के बेल्लारी से चुनी गईं और उन्होंने दोनों में से अमेठी को बरकरार रखा. 2004 में सोनिया गांधी ने राहुल गांधी के लिए अमेठी छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ा था.

सोनिया क्यों जा रही राज्यसभा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनिया गांधी का राज्यसभा में जाने का फैसला स्वास्थ्य कारणों की वजह से किया गया है. वह लंबे समय से अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली का भी दौरा भी नहीं कर पा रही थी. जानकारी के अनुसार, राजस्थान के अलावा, पार्टी के पास सोनिया गांधी के लिए विकल्प के रूप में हिमाचल प्रदेश था, लेकिन गांधी ने हिमाचल प्रदेश के बजाय राजस्थान को चुना.

क्या प्रियंका गांधी लड़ेंगी रायबरेली से चुनाव?

सोनिया गांधी के रायबरेली से हटने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस सीट के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम पर विचार किया जा सकता है. लेकिन प्रियंका गांधी के चुनावी मैदान में उतरने को लेकर नेतृत्व ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×