ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया-राहुल के संभावित इस्तीफे की खबरों पर बोली कांग्रेस- गलत और निराधार बातें

मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा था कि रविवार शाम को सोनिया-प्रियंका और राहुल अपने पदों से इस्तीफा देंगे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शनिवार शाम को कुछ मीडिया हाउस ने कांग्रेस नेतृत्व (Congress Leadership Change) में बदलाव की खबर प्रकाशित की थी. इन खबरों में कहा गया था कि रविवार को होने वाली बैठक में गांधी परिवार के तीनों सदस्य, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपने पद से इस्तीफा देंगे.

लेकिन कांग्रेस ने इन खबरों को झूठा करार दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अज्ञात सूत्रों के आधार पर चलाई जा रही खबरें पूरी तरह गलत और निराधार हैं."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कल शाम को चार बजे कांग्रेस ने अपनी कार्यसमिति की बैठक बुलाई है. इसमें हाल में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली हार पर चर्चा होने की उम्मीद है.

बता दें इन राज्यों मे हार के बाद एक बार फिर कांग्रेस नेतृत्व, खासतौर पर गांधी परिवार पर सवाल उठ रहे हैं. कई नेताओं ने नेतृत्व में पूर्ण बदलाव की मांग की है.

इससे पहले कांग्रेस नेताओं का एक समूह, जिसे जी-23 के नाम से जाना जाता है, उसने कांग्रेस में गांधी परिवार का विरोध किया था. इस समूह ने दो साल पहले सोनिया गांधी को खत लिखकर नेतृत्व में परिवर्तन की अपील की थी.

पढ़ें ये भी: Election results 2022: किसान आंदोलन की आग में ढह गया मेरठ में बीजेपी का किला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×