ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर निर्माण को लेकर सरकार पर उठे सवाल, स्वामी ने लिखी चिट्ठी

सुब्रमण्यम स्वामी ने की राम मंदिर निर्माण की मांग

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र में एक बार फिर बीजेपी सरकार आने के बाद राम मंदिर का मुद्दा उठना शुरू हो चुका है. खुद बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी ने मंदिर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है. उनके अलावा शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती ने भी राम मंदिर का मुद्दा छेड़ा है. उन्होंने भी पीएम मोदी से मांग की है कि जल्द भव्य राम मंदिर निर्माण किया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग

सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी ने राम मंदिर निर्माण के अलावा राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की भी मांग की है. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को एक लेटर लिखा है. यह लेटर 31 मई को लिखा गया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को सार्वजनिक हित में किसी भी जमीन पर अधिग्रहण करने का अधिकार है. स्वामी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट को आश्वस्त किया जाए रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में सभी पक्षों को मुआवजा दिया जाएगा और विवादित भूमि राम मंदिर निर्माण के लिए आवंटित किया जाए.

“कानून में कोई ऐसी रोक नहीं है जो अयोध्या में 67.72 एकड़ जमीन किसी सार्वजनिक चरित्र के व्यक्ति को राम मंदिर निर्माण के लिए आवंटित करने में भारत सरकार की राह में अड़चन बन सकती है. सरकार सुप्रीम कोर्ट को सूचित कर सकती है कि अदालत जो भी मुआवजा तय करेगी उसका भुगतान जीतने वाले पक्ष को किया जाएगा.”
सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी
0

बीजेपी को याद दिलाया वादा

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती ने एक बार फिर मोदी सरकार को उसका राम मंदिर निर्माण को लेकर किया गया वादा याद दिलाया. उन्होंने कहा, अब इस सरकार को अयोध्या में भव्य एवं दिव्य राम मंदिर की स्थापना करने का वादा जरूर पूरा करना चाहिए. बीजेपी बरसों से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की बात करती आई है लेकिन उसने कभी इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया. क्योंकि, बीजेपी के राम और धर्माचार्यों के राम में बड़ा फर्क है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीजेपी के राम आदर्श महापुरुष हैं, जबकि हमारे राम आराध्य राम हैं. इसलिए संत चाहते हैं कि अयोध्या में आराध्य राम लला का मंदिर निर्माण होना चाहिए और बीजेपी को इस बार अपना यह वादा पूरा करके दिखाना चाहिए. 
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शंकराचार्य ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर यह तर्क भी दिया कि वहां राम जन्मभूमि पर मस्जिद नाम की कभी कोई इमारत या भूमि थी ही नहीं, न कभी वहां बाबर आया और न ही इतिहास में वहां मस्जिद को लेकर कोई उल्लेख है. उन्होंने कहा, बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने, विदेशों में गोमांस के निर्यात पर रोक लगाने, गोरक्षा के लिए कदम उठाने, देश की पवित्र नदियों को प्रदूषण मुक्त कराने जैसे कई वादे सालों से किए हैं जिन्हें अब पूरा करने का वक्त आ गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×