ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंकर सुधीर चौधरी बोले-‘ये राजनीति का मुफ्तकाल’,लोगों ने फिर लताड़ा

जी न्यूज के एंकर सुधीर चौधरी ने दिल्ली चुनाव नतीजों को लेकर किया ट्वीट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक तरफ जहां दिल्ली में आम आदमी पार्टी जश्न मना रही है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल इसकी समीक्षा की बात कर रहे हैं. जीत का दावा करने वाली बीजेपी नेताओं ने भी हार स्वीकार कर ली है और जनमत का स्वागत किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर पत्रकार सुधीर चौधरी एक बार फिर अपने ट्वीट के चलते लोगों की रडार पर आ चुके हैं. चौधरी ने नतीजों के बाद एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने एक बार फिर दिल्ली की जनता को मुफ्तखोर बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चौधरी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में लोगों ने एक बार फिर उनकी इस हरकत को शर्मनाक बताया. सुधीर चौधरी ने चुनाव नतीजों के रुझानों के बाद ट्विटर पर लिखा,

“क्या ये भारतीय राजनीति का ‘मुफ़्त काल’ है ?”
सुधीर चौधरी

सीनियर जर्नलिस्ट अजित अंजुम ने सुधीर चौधरी के इस ट्वीट कहा कि ये चाटुकारों का हताशाकाल है.

एग्जिट पोल के बाद भी हुए थे ट्रोल

सुधीर चौधरी दिल्ली चुनाव को लेकर पहली बार ट्रोल नहीं हुए हैं, इससे पहले जब एग्जिट पोल सामने आए थे तो उन्होंने अपने प्राइम टाइम शो में भी कुछ ऐसी बातें कहीं जो दिल्ली के लोगों को पसंद नहीं आईं. सुधीर चौधरी ने अपने शो में दिल्ली की जनता को कहा कि जहां सेल लगी होती है वो वहां भाग जाते हैं. यानी लोगों ने फ्री में मिलने वाली चीजों के लालच में आकर आम आदमी पार्टी को वोट दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×