ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sunil Jakhar:पूर्व पंजाब कांग्रेस चीफ BJP में शामिल,बड़े आरोप लगा छोड़ी थी पार्टी

बीजेपी में शामिल होने के बाद जाखड़ ने कहा कि मन की बात कहने पर नोटिस जारी होने पर कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब (Punjab) से कांग्रेस (Congress) के पूर्व नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) के आज दिल्ली में बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए. सुनील जाखड़ दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए है वह कांग्रेस छोड़ने के बाद से दिल्ली में हैं.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील जाखड़ के करीबी सूत्रों ने कहा कि उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जा सकता है और उन्हें पंजाब में कुछ जिम्मेदारी दी जाएगी और वह अधिक असंतुष्ट कांग्रेसियों को बीजेपी में लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने मन की बात करने पर नोटिस जारी किया -  सुनील जाखड़

बीजेपी में शामिल होने के बाद जाखड़ ने कहा कि मन की बात कहने पर नोटिस जारी होने पर कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया है.

जाखड़ ने हाल ही में संकेत दिया था कि वह पंजाब में प्रासंगिक बने रहना चाहते हैं. शनिवार को फेसबुक लाइव पर उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को शुभकामनाएं और अलविदा' कांग्रेस ने पिछले महीने उन्हें कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सभी पदों से हटा दिया था.

जाखड़ ने पार्टी नेता तारिक अनवर की ओर से नोटिस दिए जाने पर नाखुशी जाहिर की, उन्होंने कहा कि वह वही व्यक्ति थे जिन्होंने कभी सोनिया गांधी को विदेशी कहा था.

सुनील जाखड़ के विचार में, उन्हें जुलाई 2021 में पीपीसीसी प्रमुख के पद से हटा दिया गया था क्योंकि उन्हें अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता था.

अपने संबोधन में उन्होंने कहा था कि हजारों पार्टी कार्यकर्ता यह नहीं बता सकते कि वे 'चिंतन शिविर' और पंजाब में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी नेता अंबिका सोनी पर वास्तव में क्या महसूस करते हैं.

अपने संबोधन में जाखड़ ने कहा था, "मैं आपसे (सोनिया गांधी) अंबिका सोनी से पूछने का आग्रह करता हूं कि क्या वह जानती है कि सिख धर्म क्या है?"

जाखड़ ने पिछले साल कई मौकों पर सार्वजनिक रूप से पार्टी के साथ असंतोष व्यक्त किया था, जब कांग्रेस पार्टी एक उथल-पुथल से गुजर रही थी. जिसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पद से हटा दिया गया था और बाद में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

जाखड़ को ऐसे व्यक्ति के रूप में भी देखा गया, जिसने अमरिंदर सिंह के जाने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी की पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्ति को अस्वीकार कर दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें