ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब: लोगों को BJP सांसद सनी देओल की तलाश, गुमशुदगी के पोस्टर लगे

सनी देओल को लेकर लोगों ने लगाए गुमशुदा की तलाश वाले पोस्टर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब के गुरदासपुर से सांसद और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को लेकर उनके लोकसभा क्षेत्र में काफी गुस्सा है. लोगों ने अब अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए उनके पोस्टर लगाना भी शुरू कर दिया है. लेकिन ये पोस्टर उनकी किसी फिल्म के नहीं, बल्कि उनकी गुमशुदगी के हैं. पोस्टर में लिखा गया है- गुमशुदा की तलाश, सांसद सनी देओल. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि पोस्टर किसने लगाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सनी देओल की गुमशुदगी के ये पोस्टर पठानकोट में लगाए गए हैं. बता दें कि सनी देओल पर ये आरोप लग रहे हैं कि वो चुनाव जीतने के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र में नहीं आए हैं. इसीलिए अब लोगों ने अपने सांसद की तलाश शुरू कर दी है.

सनी देओल को लेकर लोगों ने लगाए गुमशुदा की तलाश वाले पोस्टर
एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल ने पंजाब के गुरदासपुर से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. उन्होंने गुरदासपुर सीट से वहां के मौजूदा सांसद कांग्रेस के सुनील जाखड़ को करीब 80 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया था.
0

पहले भी खड़ा हुआ था विवाद

इससे पहले भी मुंबई में रहने वाले बीजेपी के सांसद सनी देओल ने अपने लोकसभा क्षेत्र में विवाद खड़ा कर दिया था. दरअसल पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल ने स्क्रिप्ट राइटर गुरप्रीत सिंह पलहेरी को अपनी तरफ से सरकारी अधिकारियों से बातचीत करने के लिए अपना 'सहयोगी' नियुक्त कर दिया था. जिस पर जमकर विवाद खड़ा हुआ. देओल ने घोषणा की थी कि पलहेरी उनकी तरफ से उनके निर्वाचन क्षेत्र के मामले को देखेंगे. इस पर बीजेपी नेताओं ने ही सवाल खड़े कर दिए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×