पंजाब के गुरदासपुर से सांसद और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को लेकर उनके लोकसभा क्षेत्र में काफी गुस्सा है. लोगों ने अब अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए उनके पोस्टर लगाना भी शुरू कर दिया है. लेकिन ये पोस्टर उनकी किसी फिल्म के नहीं, बल्कि उनकी गुमशुदगी के हैं. पोस्टर में लिखा गया है- गुमशुदा की तलाश, सांसद सनी देओल. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि पोस्टर किसने लगाए हैं.
सनी देओल की गुमशुदगी के ये पोस्टर पठानकोट में लगाए गए हैं. बता दें कि सनी देओल पर ये आरोप लग रहे हैं कि वो चुनाव जीतने के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र में नहीं आए हैं. इसीलिए अब लोगों ने अपने सांसद की तलाश शुरू कर दी है.
एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल ने पंजाब के गुरदासपुर से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. उन्होंने गुरदासपुर सीट से वहां के मौजूदा सांसद कांग्रेस के सुनील जाखड़ को करीब 80 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया था.
पहले भी खड़ा हुआ था विवाद
इससे पहले भी मुंबई में रहने वाले बीजेपी के सांसद सनी देओल ने अपने लोकसभा क्षेत्र में विवाद खड़ा कर दिया था. दरअसल पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल ने स्क्रिप्ट राइटर गुरप्रीत सिंह पलहेरी को अपनी तरफ से सरकारी अधिकारियों से बातचीत करने के लिए अपना 'सहयोगी' नियुक्त कर दिया था. जिस पर जमकर विवाद खड़ा हुआ. देओल ने घोषणा की थी कि पलहेरी उनकी तरफ से उनके निर्वाचन क्षेत्र के मामले को देखेंगे. इस पर बीजेपी नेताओं ने ही सवाल खड़े कर दिए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)