ADVERTISEMENTREMOVE AD

सनी लियोन का नया डांस 'मधुबन में राधिका', मथुरा में पुजारियों ने किया विरोध

इस गाने को मूल रूप से मोहम्मद रफी ने 1960 की फिल्म कोहिनूर के लिए गाया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मथुरा (Mathura) के पुजारियों ने सनी लियोन (Sunny Leone) के नए वीडियो एल्बम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. पुजारियों का आरोप है कि पारंपरिक "मधुबन में राधिका नाचे" गाने पर "अश्लील" डांस कर करके उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सरकारी ने नहीं लगाई गाने पर रोक, तो अदालत जाएंगे'

इस गाने को मूल रूप से मोहम्मद रफी ने 1960 की फिल्म कोहिनूर के लिए गाया था. वृंदावन के संत नवल गिरि महाराज ने कहा,

"अगर सरकार एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है और उसके वीडियो एल्बम पर प्रतिबंध नहीं लगाती है तो हम अदालत जाएंगे. जब तक वो इसे वापस नहीं लेती और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगती, उन्हें भारत में रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए."
नवल गिरि महाराज, संत, वृंदावन

अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने भी सनी लियोन के डांस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए कहा कि "उन्होंने गाने को 'अपमानजनक तरीके से' पेश करके बृजभूमि की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है."

बुधवार को मधुबन नाम से सनी ने अपना नया म्यूजिक वीडियो जारी किया, जिसमें कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती द्वारा गाए गए पार्टी नंबर में सनी लियोन हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×