ADVERTISEMENTREMOVE AD

शशिकला के आय से अधिक संपत्ति के मामले पर SC का फैसला आज

शशिकला मुख्यमंत्री बन पाएंगी या नहीं? आज 10.30 बजे आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिलनाडु की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन है. एआईडीएमके महासचिव शशिकला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. यह फैसला अगर उनके पक्ष में आता है तो सीएम बनने की राह में एक रोड़ा साफ हो जाएगा. यह फैसला सुबह 10.30 बजे आने वाला है. गौरतलब है कि फैसले वाली रात को शशिकला उसी रिसॉर्ट में रुकीं जहां उनके समर्थक विधायकों को ठहराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

क्या है पूरा मामला ?

आय से अधिक संपत्ति का ये मामला साल 1997 में दर्ज किया गया था. जयललिता पर आय से 66 करोड़ अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया था. केस में जयललिता के साथ, शशिकला और उनके दो रिश्तेदार भी आरोपी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
निचली अदालत से 27 सितंबर 2014 में चारों आरोपियों को सजा भी हुई थी. 11 मई 2015 को हाईकोर्ट ने सूबतों के अभाव में आरोपियों को बरी कर दिया था. फिर कर्नाटक सरकार, डीएमके और सुब्रमण्यम स्वामी ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. जिस पर आज फैसला आ सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैसले के राजनीतिक मायने

सर्वोच्च न्यायालय का ये फैसला शशिकला का राजनीतिक भविष्य भी तय करेगा. फैसला अगर शशिकला के पक्ष में आता है, तो मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी दावेदारी और भी मजबूत हो जाएगी. वहीं अगर फैसला शशिकला के खिलाफ आता है तो मुख्यमंत्री बनने का सपना तो टूटेगा ही, साथ ही चुनाव लड़ने पर 6 साल तक रोक भी लग सकती है. ऐसे में शशिकला पार्टी के किसी वफादार को मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पेश कर सकती हैं.

पन्नीरसेल्वम-शशिकला में रस्साकसी चल रही है

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पन्नीरसेल्वम और शशिकला के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए खींचतान चल रही है. दोनों एक दूसरे पर एआईडीएमके को तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं. शशिकला का दावा है कि पार्टी के ज्यादातर विधायक उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×