ADVERTISEMENTREMOVE AD

SP-BSP गठबंधन के बाद यूपी में BJP को 55 सीट का नुकसान: सर्वे

उत्तर प्रदेश के लिए लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक नया चौंका देने वाला सर्वे सामने आया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के लिए लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक नया सर्वे सामने आया है. इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट्स के एक सर्वे के मुताबिक, अगर एसपी-बीएसपी गठबंधन के बाद अभी चुनाव हुए तो बीजेपी 18 सीट से भी कम पर सिमट जाएगी. ये आंकड़े प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी की कमान सौंपने से पहले के हैं. ये सर्वे 28 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्वे की खास बातें-

  • एसपी-बीएसपी गठबंधन को 58 सीटों का अनुमान
  • अगर महागठबंधन बनता है तो बीजेपी के 5 सीटों पर सिमटने का अनुमान
  • महागठबंधन यानी कांग्रेस और आरएलडी के एसपी-बीएसपी के साथ चुनाव लड़ने की स्थिति में इस महागठबंधन को 75 सीट मिल सकती हैं
  • कार्वी इनसाइट्स के साथ ये सर्वे 28 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया
  • उत्तर प्रदेश के 20 लोकसभा क्षेत्रों से लिया गया डाटा
  • यूपी के 2478 लोगों पर किया गया सर्वे
  • एसपी-बीएसपी और आरएलडी साथ लड़े तो यूपी में बीजेपी को 18 सीटें
  • सर्वे के मुताबिक अगर कांग्रेस अलग लड़ती है तो मिलेंगी 4 सीटें
  • अगर 2014 जैसा चुनाव हुआ और सभी पार्टियां वैसे ही चुनाव लड़ीं तो बीजेपी को 71 की जगह 57 सीटें मिलने का अनुमान

बीजेपी को बड़ा नुकसान

इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट्स के इस सर्वे के मुताबिक हर हालत में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को नुकसान झेलना पड़ेगा. पिछले लोकसभा चुनावों के मुकाबले इस बार बीजेपी यूपी फतेह नहीं करती दिख रही है. एसपी-बीएसपी गठबंधन के बाद बीजेपी को 50 से ज्यादा सीटों का नुकसान होता दिखाया गया है. वहीं अगर इस गठबंधन में कांग्रेस भी आकर जुड़ जाती है तो बीजेपी को रिकॉर्ड 65 से ज्यादा सीटों का नुकसान दिखाया गया है.

कांग्रेस अगर राज्य में अकेले लड़ती है तो सर्वे के मुताबिक उसे ज्यादा सीटें नहीं मिल सकती हैं. ऐसी स्थिति में कांग्रेस सिर्फ 4 सीटों पर ही सिमट रही है.लेकिन ये ध्यान रखने की जरूरत है कि अब पूर्वी यूपी की कमान प्रियंका गांधी को सौंपी गई है. जिन्हें सक्रिय राजनीति से बाहर रहने पर भी काफी पसंद किया जाता रहा है. इसीलिए कांग्रेस के लिए यूपी में यह कदम गेम चेंजर साबित हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×