ADVERTISEMENTREMOVE AD

"मैंने सच्चा दोस्त खो दिया": सुशील मोदी के निधन पर नेताओं ने क्या कहा?

Sushil Modi Death News: सुशील मोदी करीब 11 साल तक जेडीयू-बीजेपी की सरकार में बिहार में डिप्टी सीएम रहे थे.

छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (72) का लंबी बीमारी के बाद सोमवार (13 मई) को निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली स्थित एम्स में अंतिम सांस ली. सुशील मोदी करीब 11 साल तक जेडीयू-बीजेपी की सरकार में बिहार में डिप्टी सीएम रहे थे. उनके निधन पर सभी दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. आइए जानते हैं कि किसने क्या कहा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सुशील मोदी ने उच्च आदर्शों को निभाया'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा, "श्री सुशील कुमार मोदी जी का आकस्मिक निधन एक अपूरणीय क्षति है. सौम्य स्वभाव, कुशल प्रशासक के रूप में योगदान तथा सार्वजनिक जीवन में शुचिता उनके व्यक्तित्व और कृतित्व में परिलक्षित होते थे. बिहार के उप-मुख्यमंत्री, संसद सदस्य और राज्य की विधायिका के दोनों सदनों के सदस्य के रूप में श्री सुशील कुमार मोदी ने उच्च आदर्शों को निभाया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें."

GST पारित होने में उनकी भूमिका हमेशा याद की जाएगी-PM

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेता को याद करते हुए एक्स पर लिखा, "पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!"

'बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को खो दिया'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से आहत हूं. आज बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया. ABVP से भाजपा तक सुशील जी ने संगठन व सरकार में कई महत्त्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया. उनकी राजनीति गरीबों व पिछड़ों के हितों के लिए समर्पित रही. उनके निधन से बिहार की राजनीति में जो शून्यता उभरी है, उसे लंबे समय तक भरा नहीं जा सकता. दुःख की इस घड़ी में पूरी भाजपा उनके शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति."

'सुशील मोदी का पूरा जीवन बिहार के लिए समर्पित रहा'

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. विद्यार्थी परिषद से लेकर अभी तक हमने साथ में संगठन के लिए लंबे समय तक काम किया. सुशील मोदी जी का पूरा जीवन बिहार के लिये समर्पित रहा. बिहार को जंगलराज से बाहर निकालकर विकास के पथ पर लाने में सुशील मोदी जी का प्रयास बहुत मददगार रहा है. उनका ना होना असंख्य कार्यकताओं के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है. प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को सम्बल प्रदान करें. ॐ शान्ति!"

मैंने सच्चा दोस्त खो दिया-नीतीश

सीएम नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा, " स्व. सुशील कुमार मोदी जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही थे. उपमुख्यमंत्री के तौर पर भी उन्होंने हमारे साथ काफी वक्त तक काम किया. मेरा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था और उनके निधन से मैं मर्माहत हूं. मैंने आज सच्चा दोस्त और कर्मठ राजनेता खो दिया है. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर से कामना की है कि स्व. सुशील कुमार मोदी के परिजनों, समर्थकों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें."

52 वर्षों से था सुशील मोदी से रिश्ता- लालू 

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर लिखा, "पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के समय यानि विगत 51-52 वर्षों से हमारे मित्र भाई सुशील मोदी के निधन का अति दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. वे एक जुझारू, समर्पित सामाजिक राजनीतिक व्यक्ति थे. ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति तथा परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नितिन गडकरी ने एक्‍स पर अपने शोक संदेश में लिखा, "बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री बीजेपी नेता सांसद सुशील कुमार मोदी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. सुशील कुमार जी का जाना बिहार और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. व्यक्तिगत तौर पर विद्यार्थी परिषद के दिनों से सुशील जी के साथ काम किया. विचारधारा के लिए समर्पित नेता के तौर पर सुशील जी हमेशा याद रहेंगे. बिहार में पार्टी और संगठन को मजबूत करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. बिहार के विकास के लिए जीवन भर उन्होंने कार्य किया. ईश्‍वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को संबल दे. ॐ शांति!"

विनाेद तावड़े ने एक्‍स पर अपने शोक संदेश में लिखा, "बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के निधन से मन बहुत द्रवित है, वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में मेरे वरिष्ठ सहयोगी एवं मार्गदर्शक थे. लंबे वक्त तक उनके साथ जनसेवा के कार्य करने का मौका मिला. उनके इस दुनिया से जाने से बिहार एवं राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ी रिक्तता आई है. बिहार के विकास एवं जनसेवा के प्रति उनका समर्पण सदैव याद किया जाएगा. सुशील जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. ईश्‍वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. दुख की इस घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों के साथ हैं."

कंगना रनौत ने एक्‍स पर अंग्रेजी में अपना शोक प्रकट किया. उन्‍होंने लिखा, "बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन से भाजपा परिवार में अचानक खालीपन आ गया है. उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और बिहार में सुशासन का युग सुनिश्चित करने के लिए याद किया जाएगा. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं. ॐ शांति."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता व राज्‍यसभा सदस्‍य व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक जताया.

उन्‍होंने 'एक्‍स' पर लिखे अपने शोक संदेश में कहा, "बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी के दुखद निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं. दिवंगत आत्मा को शांति मिले."

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को संघ का निष्ठावान स्वयंसेवक बताते हुए उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

संघ के दोनों प्रमुख नेताओं मोहन भागवत और दत्तात्रेय होसबाले ने सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बयान जारी कर कहा, "बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी के अचानक निधन से अतीव दुःख हुआ. इस समय हम सब की भावना उनके परिवार तथा असंख्य मित्र-प्रशंसकों के साथ है. संघ के निष्ठावान स्वयंसेवक एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री रहे सुशील जी सारे देश विशेषतः बिहार की चिंता करते थे. उनके निधन से एक जागृत सामाजिक कार्यकर्ता व कुशल राजनीतिक नेता को हमने खोया है. वे सार्वजनिक जीवन में सैद्धांतिक निष्ठा व पारदर्शिता के आदर्श उदाहरण थे. उनके परिवार को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें दुःख सहन करने की शक्ति दे तथा दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करे. ॐ शांन्तिः॥"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि बीजेपी परिवार के वरिष्ठ सदस्य सुशील कुमार मोदी का निधन अत्यंत दुखद है.

उन्‍होंने एक्‍स पर अपने शोक संदेश में कहा, "बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उन्होंने देश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की. उनका संघर्ष कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा प्रेरणा का कार्य करेगा. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!"

मैंने अपना परम मित्र खो दिया...

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लिखा, "मैंने अपना परम मित्र खो दिया... सुशील मोदी जी केवल एक नेता नहीं बल्कि 55 वर्षों से मेरे परिवार के सदस्य थे. अत्यंत कष्टप्रद, हृदय विदारक। बाबा केदारनाथ उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि! शत शत नमन!"

बता दें कि इस साल अप्रैल में सुशील मोदी ने जानकारी दी थी कि वह कैंसर से पीड़ित हैं और उन्होंने बीजेपी से मौजूदा लोकसभा चुनावों से जुड़े कार्यभार से मुक्त करने का अनुरोध किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×