ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिरी US विमान काबुल से उड़ा, तालिबान का जश्न, बाइडेन बोले-एयरलिफ्ट ऐतिहासिक

अमेरिका का अब एक भी सैनिक अफगानिस्तान की धर्ती पर मौजूद नहीं है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीते 20 सालों से अफगानिस्तान (afganistan) में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी का सोमवार (30 अगस्त) अंतिम दिन रहा. आखिरी विमान C-17 ग्लोबमास्टर आखिरी सैनिक, 82वें एयरबोर्न डिवीजन (82 nd Airborne Division) के कमांडर क्रिस डोनह्यू (Chris Donahue) और राजदूत को लेकर उड़ गया।

अमेरिकी सैनिकों के पूरी तरह से निकल जाने के बाद तालिबान के आतंकवादियों में खुशी का माहौल है और वे जश्न मना रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पेंटागन ने स्वीकार किया है कि वह अफगानिस्तान से उसने लोगों को नहीं निकाल पाया जितनी उम्मीद थी.

अमेरिका का अब एक भी सैनिक अफगानिस्तान की धरती पर मौजूद नहीं हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइडेन ने सैनिकों को दिया धन्यवाद

अमेरिकी सेना के पूरी तरह अफगानिस्तान से निकलने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी अमेरिकी सैनिकों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि

अब अफगानिस्तान में हमारी 20 साल की सैन्य उपस्थिति समाप्त हो गई है. मैं अपने कमांडरों को अफगानिस्तान में खतरनाक जगहों पर अपनी सेवा के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आगे कहा कि जैसा कि 31 अगस्त, काबुल समय की सुबह के समय में निर्धारित किया गया था और इस मिशन में और किसी सैनिक की जान नहीं गई.

तालिबान ने खुशी में की फायरिंग और आतिशबाजी

अमेरिकी सैनिकों के के बाद तालिबान ने जश्न में कोई कमी नहीं छोड़ी. तालिबानी लड़ाकों ने काबुल में अंधाधुंध हवाई फायरिंग करके और पटाखे चलाकर अमेरिकी सैनिकों के जाने पर खुशी जाहिर की.

''अब हम पूरी तरह से आज़ाद हुए''

तालिबान ने अमेरिका के वापस लौटने पर बयान जारी किया है. तालिबान ने कहा,

20 साल तक हमारे लोगों को मारने, हजारों लोगों को घायल करने और आर्थिक नुकसान पहुंचाने के बाद आखिरकार अमेरिका यहां से वापस लौट गया है. अब अफगानिस्तान पूरी तरह से आज़ाद है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने घोषणा की कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पूरी हो गई है, इसके साथ ही युद्धग्रस्त राष्ट्र पर वाशिंगटन के नेतृत्व वाले सेना के 20 साल का सफर का अंत हो गया है. यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर केनेथ मैकेंजी ने सोमवार मध्यरात्रि एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान घोषणा की,

मैं यहां अफगानिस्तान से वापसी और अमेरिकी नागरिकों, तीसरे देश के नागरिकों और कमजोर अफगानों को निकालने के मिशन की समाप्ति की घोषणा करने के लिए हूं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×