ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु में BJP को बड़ा झटका, 13 नेताओं ने छोड़ी पार्टी, AIADMK में हुए शामिल

यह 13 नेता चेन्नई पश्चिम में बीजेपी की आईटी शाखा से जुड़े हुए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिलनाडु में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. चेन्नई पश्चिम में BJP के 13 पदाधिकारियों ने एक साथ पार्टी छोड़ दी है. यही नहीं, सभी 13 पदाधिकारी बुधवार 08 मार्च को बीजेपी (BJP) की गठबंधन सहयोगी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) में शामिल हो गए. यह सभी बीजेपी की आईटी शाखा से जुड़े हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईटी विंग के जिलाध्यक्ष अनबरासन का कहना है कि सालों साल काम करने के बाद भी पार्टी में असामान्य स्थिति बनी हुई है. इसलिए इस्तीफा दे दिया.

तमिलनाडु BJP आईटी विंग के हेड ने छोड़ी थी पार्टी

इससे पहले रविवार को बीजेपी के तमिलनाडु आईटी विंग के प्रमुख सीटीआर निर्मल कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दिया था और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई के खिलाफ जमकर बरसे थे. अपने इस्तीफे की घोषणा करने के कुछ घंटों के अंदर, उन्होंने AIADMK के अंतरिम प्रमुख के पलानीस्वामी से मुलाकात की और मुख्य विपक्षी दल में शामिल हो गए थे.

अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किए गए एक बयान में, कुमार ने पार्टी के राज्य नेतृत्व पर पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और यहां तक ​​कि अन्नामलाई पर कई लोगों के खिलाफ "निगरानी" करने का भी आरोप लगाया.

हालांकि कुमार के आरोप का जवाब देते हुए, अन्नामलाई के करीबी सहयोगी और तमिलनाडु बीजेपी के खेल एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमर प्रसाद रेड्डी ने "निगरानी" के आरोप को "निराधार" बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया.

इसके अलावा रविवार को बीजेपी के तीन और नेता AIADMK में शामिल हो गए थे.

बीजेपी आईटी विंग के जिलाध्यक्ष अनबरासन ने एक बयान में कहा,

"मैंने सालों तक बीजेपी के लिए काम किया है. लोग जानते हैं कि मैंने कभी किसी पद की अपेक्षा नहीं की. पिछले कुछ दिनों से पार्टी में असामान्य स्थिति को देखते हुए मैंने फैसला किया है पार्टी से इस्तीफा दे दूं."

उनके इस बयान पर 10 आईटी विंग के जिला सचिवों और दो आईटी विंग के जिला उप सचिवों के हस्ताक्षर हैं.

इसी तरह आईटी विंग के राज्य सचिव कृष्णन ने भी अन्नामलाई पर आरोप लगाते हुए बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. इसे लेकर सोशल मीडिया पर AIADMK समर्थकों और बीजेपी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.

07 मार्च को, बीजेपी की इंटेलेक्चुअल विंग के राज्य सचिव कृष्णन, आईटी विंग के राज्य सचिव दिलीप कन्नन, त्रिची ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष विजय और राज्य ओबीसी विंग के सचिव अम्मू एडप्पादी के पलानीस्वामी के साथ बैठक के बाद AIADMK में शामिल हो गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×