ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु: NEET के एक और छात्र की खुदकुशी से मौत, CM स्टालिन की अपील- ऐसा न करें

मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपनी अपील में कहा, "मैं आपसे विनती करता हूं, कृपया अपना जीवन समाप्त न करें."

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में NEET परीक्षा को लेकर पिछले 1 हफ्ते में 3 छात्रों के खुदकुशी करने के बाद अब मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (M K Stalin) ने छात्रों से अपील की है कि वे ऐसा कदम न उठाएं.

तमिलनाडु में 15 सितंबर को कथित तौर पर 17 वर्षीय एक लड़की ने नीट परीक्षा के रिजल्ट के दबाव में अपनी जान ले ली. ये एक दिहाड़ी मजदूर की बेटी थी. उसने 12वीं कक्षा में 84.9 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.

ये बीते 1 हफ्ते में तीसरा मामला है जब तमिलनाडु में किसी छात्र ने कथित तौर पर नीट परीक्षा के दबाव में खुदकुशी की हो. जानकारी के मुताबिक पिछले 1 साल में 15 छात्र इस मेडिकल परीक्षा के दबाव में तमिलनाडु में खुदकुशी कर चुके हैं.

मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपनी अपील में कहा, "मैं आपसे विनती करता हूं, कृपया अपना जीवन समाप्त न करें."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीट को खत्म करने की कोशिश करेंगे- स्टालिन

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ट्विटर पर शेयर किए एक वीडियो मैसेज में छात्रों का हौसला बढ़ाया और साथ ही वादा किया कि वह नीट की परीक्षा को खत्म करवाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा,

"आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं है, आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करें. माता-पिता को भी बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करना चाहिए और उन्हें तनाव नहीं देना चाहिए. घबराए हुए बच्चों को 104 डायल करके मेन्टल एक्सपर्ट्स से बात करने की सलाह देनी चाहिए.
एम के स्टालिन , मुख्यमंत्री, तमिलनाडु

उन्होंने आगे कहा कि "नीट छात्रों के लिए खोले गए छोटे से अवसर को बंद कर देता है. केंद्र सरकार पत्थरबाज है. हम नीट को खत्म करने के लिए एक स्थिति बनाएंगे."

नीट रोकने के लिए विधयेक पारित

तमिलनाडु सरकार ने मेडिकल कोर्स में नीट आधारित प्रवेश पर रोक लगाने के लिए सोमवार 13 सितंबर को एक नया विधेयक पारित किया. हालांकि, यह राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हस्ताक्षर के बिना प्रभावी नहीं होगा, क्योंकि यह एक केंद्रीय कानून को चुनौती देता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×