ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनिमोझी के घर IT रेड हुई फ्लॉप, स्टालिन ने लगाया पीएम मोदी पर आरोप

तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद और डीएमके की नेता कनिमोझी के घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद और डीएमके उम्मीदवार कनिमोझी के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की. लेकिन इस छापेमारी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हाथ कुछ भी नहीं लगा. कनिमोझी बीजेपी की राज्य इकाई की अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदराराजन के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं, जिसके लिए वोटिंग 18 अप्रैल को होगी. इस छापेमारी के खिलाफ डीएमके के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. डीएमके चीफ स्टालिन ने कहा है कि तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष करोड़ों रुपये दबाए बैठे हैं, लेकिन उनके घर पर छापेमारी क्यों नहीं हो रही है. स्टालिन का आरोप है कि पीएम मोदी आईटी, सीबीआई और इलेक्शन कमीशन का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले दो हफ्तों में डीएमके नेताओं के यहां से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव तक रद्द कर दिए गए हैं. यहां कैश की भारी जब्ती के के बाद ये फैसला लिया गया है. सिर्फ एक गोदाम से 11.5 करोड़ की नकदी जब्त हुई थी. इस सीट के साथ ही तमिलनाडु की सभी 39 सीटों के लिए दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को मतदान होना था. जिला पुलिस ने डीएमके कैंडिडेट कातिर आनंद और दो अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

14 अप्रैल को चुनाव आयोग ने की थी सिफारिश

14 अप्रैल को चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति से चुनाव रद्द करने की सिफारिश की थी. अब राष्ट्रपति ने इसपर अपनी मंजूरी दे दी है. नियम के मुताबिक सिर्फ राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से ही चुनाव रद्द हो सकते हैं. चुनाव आयोग के बयान के मुताबिक वेल्लोर लोकसभा सीट पर तो चुनाव रद्द हो गए हैं लेकिन इसी लोकसभा क्षेत्र की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे या नहीं, ये अभी साफ नहीं है. यहां अंबूर और गुडियट्टम विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.

चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखकर इस सीट पर चुनाव रद्द करने की बात कही थी. नियम के मुताबिक सिर्फ राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से ही चुनाव रद्द हो सकते हैं. जिला पुलिस ने डीएमके कैंडिडेट कातिर आनंद के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×