ADVERTISEMENTREMOVE AD

शशिकला के डर से जयललिता की सेहत के बारे में झूठ बोला थाः मंत्री

जयललिता 5 दिसम्बर को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत को लेकर एआईएडीएमके के नेता ने हैरान करने वाले दावे किए हैं. AIADMK नेता डिंडीगुल श्रीनिवासन ने दावा किया है जयललिता के स्वास्थ्य को लेकिर उन्होंने झूठ बोला था. उन्होंने कहा कि शशिकला के डर से पार्टी नेताओं ने झूठ बोला था, जिससे लोगों को यह विश्वास रहे कि उनकी हालत सुधर रही है.

श्रीनिवासन ने कहा कि किसी को भी दिवंगत मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति नहीं दी गई. जो भी वहां आया, उन्हें शशिकला के रिश्तेदारों ने बताया कि वह (जयललिता) ठीक हैं. श्रीनिवासन शुक्रवार रात मदुरै में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीनिवासन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में झूठ बोलने के लिए अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं और जनता से माफी मांगते हैं.

मैं आपसे माफी मांगता हूं. हमने यह झूठ बोला कि अम्मा (जयललिता) सांभर, चटनी खा रही हैं, चाय पी रही हैं. यह झूठ इसलिए बोला ताकि आप इस विश्वास में रहें कि उनकी हालत सुधर रही है. असल में किसी ने भी अम्मा को इडली खाते हुए या चाय पीते हुए नहीं देखा. यह सब झूठ है.
डिंडीगुल श्रीनिवासन, AIADMK नेता
0

दिनाकरण ने कहाः मेरे पास इलाज का वीडियो है

एआईएडीएमके नेता टीटीवी दिनाकरण ने मंत्री के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के कोडागु में कहा कि उनके पास अस्पताल में जयललिता का इलाज किए जाने की फुटेज है और इसे वह उचित समय पर सौंपेगे.

जयललिता को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में 22 सितम्बर 2016 को भर्ती कराया गया था. बाद में उपचार के दौरान 5 दिसम्बर को उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

इस बीच दिनाकरण ने कहा कि राज्यपाल सीएच विध्यासागर राव अस्पताल गये थे और उनके (जयललिता) स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने ने ही बयान जारी किया था. उन्होंने कहा अपोलो अस्पताल के डॉक्टर, स्टॉफ और एम्स के डॉक्टर जयललिता के इलाज के लिए आए थे. लेकिन सच्चाई यह है कि उन्होंने मेरी रिश्तेदार को उन्हें देखने की अनुमति नहीं दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्षी दलों ने की मामले की जांच की मांग

इस बीच डीएमके नेता एम के स्टालिन ने चेन्नई में कहा कि जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर AIADMK के कई नेताओं के बयानों के कारण उनकी पार्टी ने इस संबंध में जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने जयललिता की मृत्यु को लेकर न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है. लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि कौन जांच करने जा रहा है.

तमिलनाडु बीजेपी की राज्य इकाई की अध्यक्ष तमिलिसाई सुन्दराजन ने कहा यदि एआईएडीएमके के मंत्रियों ने संदेह जताया है, तो मेरा मानना है कि राज्य सरकार खुद इस संबंध में पूछताछ कर सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×