5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद गुरुवार को वोटों की गिनती चालू है. कांग्रेस पार्टी के गढ़ रहे असम में इस बार कांग्रेस के हालात कुछ अच्छे नहीं दिख रहे. असम में बीजेपी ने अच्छी खासी बढ़त बना ली है.
इस बीच, गुरुवार सुबह असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर में जाकर दर्शन और पूजा पाठ किया. वहां उन्होने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा,
लोगों ने फैसला ले लिया है, जो भी फैसला होगा, मैं उसका सम्मान करूंगा. मुझे उम्मीद है कि मां कामाख्या लोगों की सेवा करने में हमारी मदद करेंगी.तरुण गोगोई
गौरतलब है कि असम में 15 साल से कांग्रेस की सरकार है. लेकिन इस बार हेमंत बिस्वा शरमा जैसे दिग्गजों के बीजेपी में जाने से पार्टी को नुकसान हुआ है.
-इनपुट भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)