ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

हाउस अरेस्ट से छूटे नायडू, बोले- चेतावनी देता हूं, रोक नहीं सकते

नायडू ने जगनमोहन सरकार के खिलाफ चलो आत्माकुर रैली बुलाई थी 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को उनके बेटे नारा लोकेश के साथ घर में ही नजरबंद कर दिया गया. पुलिस ने उनके घर के मेन गेट पर ताला लगा दिया. नायडू ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हो रहे लगातार हमलों के विरोध में एक विशाल मार्च बुलाया था, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में धारा-144 लगा दी थी. मार्च से पहले ही नायडू और उनके बेटे को हाउस अरेस्ट कर लिया गया.

लेकिन घर में ही हिरासत में लिए जाने के बाद अब नायडू बाहर निकल चुके हैं. नायडू अपनी चलो आत्माकुर रैली में शामिल होने के लिए निकले हैं. उन्होंने बाहर निकलते ही बताया कि जगनमोहन रेड्डी सरकार ने उनके सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया है.

1:05 PM , 11 Sep

पुलिस ने नायडू के घर को किया लॉक

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के घर को अब पुलिस ने पूरी तरह से लॉक कर दिया है. पुलिस ने उनके घर के मेन गेट को रस्सियों से बांध दिया है. बता दें कि हाउस अरेस्ट होने के बाद भी नायडू अपनी पार्टी की रैली में शामिल होने के लिए निकल चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:40 AM , 11 Sep

नायडू ने सरकार और पुलिस को दी चेतावनी

नायडू ने रैली के लिए निकलते हुए कहा, यह सरकार मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रही है. हम सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं. अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. इसीलिए हम चलो आत्माकुर रैली कर रहे हैं. इस सरकार ने सभी नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया है. मैं सरकार और पुलिस को चेतावनी देता हूं कि आप हमें हाउस अरेस्ट करके रोक नहीं सकते हैं.

11:33 AM , 11 Sep

पुलिस की हिरासत के बाद भी रैली के लिए निकले नायडू

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू अपने घर से बाहर निकल चुके हैं और अब अपनी पार्टी की रैली चलो आत्माकुर में शामिल होने जा रहे हैं. नायडू को पुलिस ने उनके घर में ही बंद कर लिया था. उनके गेट पर ताला लगा दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद वो बाहर आए और अपनी कार में बैठकर निकल गए. जिसके बाद अब पुलिस उन्हें अपनी हिरासत में ले सकती है.

10:58 AM , 11 Sep

नायडू के बेटे बोले- ये तानाशाही है

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने उन्हें हिरासत में लिए जाने पर कहा, "यह तानाशाही है. हमें अलोकतांत्रिक तरीके से रोका जा रहा है. टीडीपी के नेता और कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. वाईएसआरसीपी के विधायक खुलेआम हमें धमका रहे हैं, बोल रहे हैं कि पुलिस उनके साथ है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 11 Sep 2019, 9:57 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×