ADVERTISEMENTREMOVE AD

TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे को किया गया हाउस अरेस्ट

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को हाउस अरेस्ट किया गया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. उनके साथ उनके बेटे को भी हाउस अरेस्ट किया गया है. नायडू ने पूरे राज्य में एक विशाल रैली बुलाई थी. जिसके बाद उन पर ये कार्रवाई हुई है. नायडू ने आरोप लगाया था कि टीडीपी कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. जिसके विरोध में उन्होंने लोगों और कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरने को कहा था. इस रैली का नाम उन्होंने ‘चलो अत्माकुर’ दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह टीडीपी प्रमुख नायडू के बेटे नारा लोकेश की पुलिस अधिकारियों के साथ बहस हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें और उनके पिता को घर में ही नजरबंद कर लिया है.

0
टीडीपी ने जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) पर आरोप लगाया था कि वो टीडीपी के खिलाफ लगातार साजिश रच रहे हैं. साथ ही टीडीपी कार्यकर्ताओं पर हमले और कार्रवाई की जा रही है. इसीलिए उन्होंने मार्च बुलाया था. नायडू के इस ऐलान के बाद वाईएसआरसीपी ने भी एक जवाबी मार्च करने की बात कही थी.

लगाई गई थी धारा 144

टीडीपी प्रमुख नायडू के बुलाए गए मार्च के चलते आंध्र प्रदेश पुलिस ने पहले ही पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी थी. पुलिस का कहना था कि इस इलाके में किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन और रैली की इजाजत नहीं है. पुलिस प्रमुख ने कहा था कि किसी को भी कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को चाहिए की वह शांति बनाए रखने में पुलिस की मदद करें.

हालांकि पुलिस की चेतावनी के बाद और धारा 144 लगाए जाने के बाद भी एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि प्रदर्शन होगा और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेताओं की ज्यादतियों को उजागर किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

TDP का आरोप कई कार्यकर्ताओं की हुई मौत

नायडू ने सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे पुलिस के रोके जाने की स्थिति में इसका विरोध करें. बता दें कि टीडीपी का आरोप है कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेताओं के हमलों में उसके आठ कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी है. अधिकांश वारदात पलनाडु में हुई हैं. उधर, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का भी आरोप है कि उसके कार्यकर्ताओं पर तेदेपा ने हमले करवाए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×