ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘यूपी में बीजेपी की एक भी सीट नहीं आएगी’- बोले तेजस्वी यादव

ट्विटर पर तेज हैं तेजस्वी, बीजेपी के सफाए से लेकर सीएम नीतीश की नैतिकता पर किया तीखा हमला.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रविवार देर शाम आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लखनऊ पहुंचे और बीएसपी सुप्रीमों मायावती से उनके घर पर मिले. मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, बीजेपी के जीतने की कोई संभावना ही नहीं है. साथ ही यूपी और बिहार से बीजेपी का सफाया हो जाएगा.

तेजस्वी यादव दो दिन के दोरे पर लखनऊ गए हैं जहां वो मायावती और एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, “आज देश में ऐसा माहौल बन रहा है जिसमें बीजेपी बाबा साहेब के संविधान को खत्म कर उसकी जगह नागपुरिया कानून लागू करने की कोशिश कर रहे हैं.”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी ने कहा, “जनता मायावती और अखिलेश यादव के इस कदम का स्वागत कर रही है. बीजेपी का यूपी-बिहार में पूरी तरह से सफाया होने वाला है. बीजेपी यूपी में एक सीट भी नहीं जीत पाएंगे, सभी सीट एसपी-बीएसपी जीतेगी.”

ट्विटर पर भी कही थी ‘सफाया’ वाली बात

इससे पहले भी 11 जनवरी को तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर ये लिखा था कि ‘यूपी-बिहार से बीजेपी का सफाया तय.’

यूपी की तरह ही बिहार में भी महागठबंधन हो गया है मगर अभी सीट बंटवारे की घोषणा नहीं हुई है. वहीं बिहार में भी तेजस्वी सीएम नीतीश कुमार को कई मौकों पर घेरते हुए नजर आते हैं.

0

बिहार में निशाने पर हैं नीतीश कुमार

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान के बाद तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘नीतीश जी, लोकलाज बची है तो जरा सुनिए. सत्यपाल जी बिहार के भी राज्यपाल रह चुके हैं वो आपकी करनी से भलीभांति परिचित है. आपकी नैतिकता गंगा के रास्ते बंगाल की खाड़ी में डूब चुकी है.’

सत्यपाल मलिक ने अपने बयान में कहा था कि, ‘पटना में एक दिन में जितने कत्ल पटना में एक दिन में होते हैं उतनी मौतें जम्मू-कश्मीर में एक हफ्ते में होती हैं.

जाहिर है कि ये बिहार के कानून व्यवस्था पर एक बड़ा आरोप है. अब इस बात का फायदा उठाते हुए तेजस्वी ने भी लगे हाथों नीतीश कुमार पर ट्वीट कर हमला बोला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×