ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहरीली शराब कांड के आरोपी के साथ तस्वीर पर नीतीश कुमार की सफाई

नीतीश कुमार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जहरीली शराब कांड मामले के आरोपी के साथ वायरल हुई तस्वीर पर सफाई दी है. शराब कांड के आरोपी और जेडीयू से निकाले गए नेता प्रकाश कुमार सिंह के साथ नीतीश की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी अब नीतीश कुमार ने कहा है उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेडीयू से निकाले गए हैं राकेश

राकेश सिंह को शराब का अवैध कारोबार करने और पीने के आरोप में तत्काल प्रभाव पार्टी से निकाला जा चुका है. नीतीश कुमार के साथ आरोपी राकेश की मौजूदगी की ये तस्वीर 29 अक्टूबर की बताई जा रही थी. जिस पर उन्होंने सफाई दी है.

तेजस्वी यादव ने लगाए हैं आरोप

इस बीच बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने JDU के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर शराब का अवैध धंधा करने का आरोप लगाया है. इसके जरिए पार्टी के लिए फंडिंग का भी आरोप जेडीयू पर लगाया गया है.

तेजस्वी ने नीतीश से पूछा है कि ऐसा करने वाले उनकी पार्टी के कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. उन्होंने पूछा, मुख्यमंत्री आरा जहरीली शराबकांड के आरोपी राकेश सिंह को अपने आवास बुलाकर सम्मानित करते हैं.. क्यों?

तेजस्वी ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री आवास पर बिना जांच पड़ताल के किसी अपराधी (शराब कांड के आरोपी) को प्रवेश पाने की मंजूरी इतनी आसानी से कैसे मिल गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन से हटने के बाद नीतीश जी का शराबबंदी कागजों पर ही रह गया है.

जेडीयू ने भी दी सफाई

तेजस्वी के आरोपों पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह ने बताया कि शराब के अवैध कारोबार के आरोप में राकेश को फौरन पार्टी से निकाल दिया गया था. उन्होंने कहा, शराबबंदी हमारी पार्टी का संकल्प है और इसके खिलाफ हम अभियान चला रहे हैं.

वो पद से भी हटा दिए गए हैं. उनके आरोपी होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इस मामले से अगर कोई भी जुड़ा होगा तो उसकी पार्टी में कोई जगह नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×