बापू हम लोगों को माफ कीजिएगा, हम भटक गए थे और उनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहे थे जो आपके हत्यारों का साथी था
यह कहना है लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का. दरअसल, बिहार में महागठबंधन टूटने से नाराज आरजेडी के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को बिहार के मोतिहारी से 'जनादेश अपमान यात्रा' की शुरुआत की.
नीतीश कुमार के महागठबंधन तोड़ने के फैसले को आरजेडी जनादेश का अपमान बता रही है. और यह पहली बार है, जब लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे बिना लालू यादव के किसी रैली को लीड कर रहे हैं. तेजस्वी और तेजप्रताप इस यात्रा के दौरान राज्य के सभी क्षेत्रों में जाएंगे.
“भारत छोड़ो आंदोलन से बीजेपी-आरएसएस भगाओ आंदोलन”
तेजस्वी यादव ने मोतिहारी में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास जेडीयू के साथ महागठबंधन बनाने को लेकर माफी मांगी. उन्होंने खुद को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि हमें चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष मनाने का मौका मिला है. भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने पर तेजस्वी ने कहा-
नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी को धोखा देने का काम किया है. आज भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने के दिन से हम बीजेपी और आरएसएस भगाओ आंदोलन शुरू करेंगे.
"महागठबंधन बनाकर गलती की"
तेजस्वी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "हमने नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन बनाकर गलती की थी. हम गांधी जी के सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं. हम नहीं जानते थे कि नीतीश जी खुद को गांधी जी का भक्त बताकर उन्हीं के हत्यारे की गोद में बैठ जाएंगे."
तेजस्वी शाम को मोतिहारी के जानकी देवी कन्या उच्च विद्यालय, माधोपुर में एक आम सभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद शिवहर के लिए रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: अमित शाह@3: बीजेपी के ‘चाणक्य’, विपक्ष के लिए बुरे सपने से कम नहीं
[हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)