ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में बीजेपी की मंथन बैठक में सबसे बड़ा सवाल, 2023 में नेतृत्व किसका? 

BJP की दो दिवसीय बैठक में राजस्थान प्रदेश के तमाम मुद्दों पर होगी चर्चा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जयपुर में बीजेपी (BJP) की प्रदेश कोर कमेटी में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष(BL Santosh) और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की मौजूदगी में मंगलवार से पार्टी के संगठनात्मक और चुनावी मुद्दों पर मंथन होगा. बताया जा रहा है कि बीजेपी की कोर कमेटी की दो दिवसीय मंथन बैठक में बड़ा सवाल 2023 के विधानसभा चुनाव में नेतृत्व को लेकर होगा.

BJP की दो दिवसीय बैठक में राजस्थान प्रदेश के तमाम मुद्दों पर होगी चर्चा

एवरेस्ट हिल रिसोर्ट

कुंभलगढ़ के एवरेस्ट हिल रिसॉर्ट में बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित सभी नेताओं को अनिवार्य रूप से मौजूद रहने को कहा गया है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपसी गुटबाजी और अन्य आंतरिक मामलों पर होगी बात

बताया जा रहा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के रोडमैप पर तो चर्चा होगी ही, साथ में चरम पर पहुंच चुकी गुटबाजी को लेकर भी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री नसीहत देंगे.

कोर कमेटी की दो दिवसीय बैठक में पार्टी के बूथ लेवल तक की रचना की जानकारी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री लेंगे. साथ ही आने वाले चुनाव के लिए हर विधानसभा के हिसाब से एक-एक प्रसारक लगाए जाने को लेकर भी चर्चा होगी.

इसके साथ ही राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया के दो साल के कामकाज पर भी चर्चा होने की खबर है.

स्थानीय नेता दल को बैठक में आने की अनुमति नही

बताया जा रहा है कि पार्टी की तरफ आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण की योजना का टॉस्क प्रदेश बीजेपी के नेताओं को दिया जाएगा. इसके तहत बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख यानि 25 से 30 मतदाताओं पर एक जिम्मेदार कार्यकर्ता लगाए जाने की रणनीति शामिल होगी.

चिंतन बैठक में राजनीतिक और संगठनात्मक लिहाज से डेटा बैंक तैयार करने को लेकर भी चर्चा होगी. के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने बताया कि चिंतन शिविर में 2023 के चुनाव से पहले पार्टी की तैयारियों को लेकर चर्चा तो होगी, इसके अलावा कई संगठनात्मक मुद्दों पर भी बात होगी.

बैठक की व्यवस्थाओं में लगे कुछ प्रमुख कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य सभी को इससे दूर रखा गया है. यहां तक कि स्थानीय बीजेपी नेताओं को यहां आने की इजाजत नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×