ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP पर बादलः जिनकी सरकार ही नहीं आनी,उनके मेनिफेस्टो पर क्या बोलूं

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि जो सरकार में बनाने का सपना देख रहे हैं वे विपक्ष में होंगे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिरोमणि अकाली दल केंद्र और पंजाब में बीजेपी के साथ है. लेकिन हरियाणा में दोनों दल अलग-अलग चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में दोनों दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती दिख रही है.

रविवार को चुनावी रैली में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने बिना नाम लिए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. बादल ने तो यहां तक कह दिया कि जो राज्य में सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं, वे विपक्ष में बैठेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जो सरकार बनाने की सोच रहे हैं, वे विपक्ष में बैठेंगे

सुखबीर सिंह बादल ने फतेहाबाद जिले की रतिया विधानसभा सीट से SAD उम्मीदवार कुलविंदर सिंह कुणाल के लिए प्रचार करते हुए पत्रकारों से कहा-

हरियाणा में हालात बहुत तेजी से बदल रहे हैं, जो लोग सरकार बनाने की सोच रहे हैं, वे विपक्ष में बैठेंगे.

‘जिनकी सरकार ही नहीं आनी, उनके मेनिफेस्टो पर क्या बोलूं’

चंडीगढ़ में जारी बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा-

जिनकी सरकार ही नहीं आनी है उनके मेनिफेस्टो पर क्या बोलूं.

बता दें, बीजेपी ने 21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में 75 प्लस सीटों का लक्ष्य रखा है.

केंद्र में NDA की सहयोगी अकाली दल से हरियाणा में BJP ने नहीं मिलाया हाथ

शिरोमणि अकाली दल का आरोप है कि बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने का वादा किया था. लेकिन बाद में बीजेपी पीछे हट गई. इसी वजह से हरियाणा में SAD और BJP के बीच मतभेद हैं.

बाद में, SAD ने तीन विधानसभा सीटों पर इंडियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन की घोषणा की.

पिछले महीने, बादल ने अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर कड़ी आपत्ति जताई थी. बादल ने इसे "अनैतिक" बताया था. बता दें, SAD का पंजाब में बीजेपी के साथ गठबंधन है.

इससे पहले रविवार को, दरियापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, SAD प्रमुख ने कहा कि यह एक "गलत धारणा" है कि हरियाणा में बीजेपी समर्थक लहर है.

गलत धारणा है कि आज बीजेपी के पक्ष में लहर है. बादल ने दावा किया कि ये (बीजेपी) सिरसा और फतेहाबाद में एक भी सीट नहीं जीतेंगे.  
सुखबीर सिंह बादल

उन्होंने जनता से SAD-INLD गठबंधन उम्मीदवार को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा दोनों दल गांवों से जुड़े हुए हैं, इसलिए लोगों को उनके उम्मीदवार के पक्ष में वोट करना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बादल ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने हमेशा किसानों और मजदूरों के कल्याण के लिए काम किया. उन्होंने कहा-

“कई अन्य राजनीतिक दल यह चुनाव लड़ रहे हैं. हमें यह जांचने की जरूरत है कि उनकी पृष्ठभूमि क्या है? क्या वे आपकी समस्याओं को जानते हैं? वे आपसे और गांवों से जुड़े नहीं हैं.”

बादल ने कहा, "आप जानते हैं कि देवी लाल जी और बादल जी, ग्रामीणों से नियमित रूप से मिलते थे और उन्हें सुनते थे. यह अंतर है. अब, क्या हरियाणा के मौजूदा सीएम (मनोहर लाल खट्टर) का आपसे और गांवों से कोई संबंध है?"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×