उत्तराखंड बीजेपी में बड़ा बदलाव हुआ है और अब आखिरकार तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के 10वें सीएम बने हैं. सीएम बनने के ऐलान के बाद तीरथ सिंह ने कहा कि वो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे. बीजेपी आलाकमान ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए उन्हें सीएम पद के लिए चुना.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भी तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी गई है. पीएम मोदी ने कहा कि, मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य नई ऊंचाईयों और विकास को छुएगा.
त्रिवेंद्र सिंह रावत के हटाए जाने के बाद मिला मौका
बता दें कि लंबे समय से बीजेपी नेता उत्तराखंड में नेतृत्व बदलने की मांग कर रहे थे. हाल ही में लिए गए कुछ फैसलों के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ विरोध के सुर और भी ज्यादा बढ़ गए. बात दिल्ली तक पहुंची और ऑब्जर्वर उत्तराखंड भेजे गए. कुछ ही दिन बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाने का फैसला ले लिया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री पद के लिए कई नाम सामने आए, लेकिन बीजेपी ने सभी को चौंकाते हुए पौड़ी गढ़वाल से सासंद तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बना दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)