ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव आते ही गंगा में डूब जाते हैं और कोरोना में लाशें बहाते हैं- ममता बनर्जी

पणजी के जनसभा में ममता बनर्जी ने कहा - ब्राह्मण हूं इसलिए मुझे BJP से करैक्टर सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आगामी विधानसभा चुनाव (Goa Election) से पहले चुनावी यात्रा पर गोवा पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. मंगलवार, 14 दिसंबर को पणजी में चुनावी सभा में बनर्जी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, वो चुनाव आते गंगा में डूब जाते हैं और कोरोना आता है तो गंगा में लाशें बहाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गंगा को अपवित्र करने का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि,

“चुनाव आते हैं तो गंगा में डूब जाते हैं, चुनाव आते हैं तो उत्तराखंड में जाकर मंदिर के अंदर बैठ जाते हैं और कोविड में जब लोग मरते हैं तो मां गंगा में बहा देते हैं. अंतिम संस्कार भी नहीं करने देते, मां गंगा को अपवित्र किया है”

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी दो दिवसीय दौरे पर रविवार,12 दिसंबर को गोवा पहुंची थीं. 40 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में तृणमूल कांग्रेस ने पहले की आगामी विधानसभा चुनावों के लिए गोवा की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी- महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है.

ब्राह्मण हूं इसलिए मुझे BJP से करैक्टर सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं- ममता बनर्जी

पणजी में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि “BJP से मुझे कोई कास्ट सर्टिफिकेट लेना है? मैं ना हिंदू हूं, ना मुस्लिम हूं, ना सिख हूं, ना ईसाई हूं”.

“श्रीकृष्ण ने कौरवों को कहा था कि आपको खत्म होना है, हम लोग भी चाहते हैं कि गोवा में बीजेपी खत्म हो और अगर बीजेपी को खत्म होना है तो सबको इकट्ठा होना है...BJP से मुझे कोई कास्ट सर्टिफिकेट लेना है? मैं ना हिंदू हूं, ना मुस्लिम हूं, ना सिख हूं, ना ईसाई हूं, तुम कौन हो? मेरा नाम और टाइटल परंपरा से आया.”
ममता बनर्जी

उन्होंने आगे कहा कि “मुझे ये बोलने में शर्म आती है कि कोई पूछे कि तुम हिंदू हो, मुस्लिम हो, ब्राह्मण हो या कायस्थ हो? मैं तो इंसान हूं. मैं खुद एक ब्राह्मण परिवार से हूं इसलिए मुझे BJP से करैक्टर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×