ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी ने गोवा में दिया “खेल जातलो” का नारा, विधानसभा चुनाव जीतने का दावा

ममता बनर्जी ने कहा- अगर कोई गोवा में बीजेपी को हराना चाहता है तो ये उस पर है कि वह तृणमूल कांग्रेस को अपना समर्थन दे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने 13 दिसंबर को दावा किया कि उनकी पार्टी आगामी गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Election) जीतने जा रही है. बंगाल के “खेला होबे” कैंपेन की तर्ज पर गोवा में “खेल जातलो” का नारा देते हुई ममता बनर्जी ने कहा कि, अगर कोई गोवा में बीजेपी को हराना चाहता है तो ये उस पर है कि वो तृणमूल कांग्रेस को अपना समर्थन दे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने दो दिवसीय दौरे पर गोवा आईं मुख्यमंत्री बनर्जी ने सोमवार, 13 दिसंबर को स्थानीय TMC नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, उनकी पार्टी यहां सत्ता पाने या मुख्यमंत्री बनने के लिए चुनाव में नहीं उतरी है, बल्कि अपने अनुभव का प्रयोग गोवा की जनता की मदद के लिए चुनाव लड़ रही है.

गोवा के पणजी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी 'मंदिर-मस्जिद-चर्च' (Temple-Mosque-Church) है. हम बीजेपी से लड़ते हैं.

"क्या जीतने की संभावना है? क्या आपको विश्वास है कि हम जीत सकते हैं? अगर आपमें आत्मविश्वास है तो एक कदम पीछे न हटें, आगे बढ़ो"
ममता बनर्जी
गौरतलब है कि तृणमूल ने पहले की आगामी विधानसभा चुनावों के लिए गोवा की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी- महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है. 40 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में बनर्जी ने कहा कि, उनके पास पश्चिम बंगाल की तरह ही गोवा के लिए भी एक योजना है, जिसे सत्ता में आने के 6 महीने के भीतर लागू किया जाएगा.

आप बंगाल में हमारे खिलाफ लड़ सकते हैं, तो हम गोवा में आपके खिलाफ क्यों नहीं लड़ सकते - ममता बनर्जी

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पहले उनकी पार्टी ने गोवा में चुनाव लड़ने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन जब यह महसूस हुआ कि अन्य पार्टियां बीजेपी को टक्कर नहीं दे रही हैं, तो टीएमसी ने यहां चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया.

नाम लिए बिना कांग्रेस पर हमला करते हुए बनर्जी ने कहा कि,

"जब आप पश्चिम बंगाल में हमारे खिलाफ लड़ सकते हैं, तो हम गोवा में आपके खिलाफ क्यों नहीं लड़ सकते. हम आपके साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन हम (अपने दम पर) लड़ेंगे. हम आपकी नहीं सुनेंगे और बीजेपी के साथ 'आधी समझ' करेंगे”

गोवा में होगा “खेल जातलो” - ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने संबोधन में कहा कि, गोवा में 'खेल जातलो' होगा. मालूम हो कि उन्होंने इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 'खेला होबे' का नारा लगाया था.

उन्होंने कहा कि फिल्में और फुटबॉल पश्चिम बंगाल और गोवा को जोड़ती हैं. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल से कई फुटबॉल दिग्गज स्थानीय नेताओं के साथ तृणमूल कांग्रेस के प्रचार के लिए गोवा पहुंचेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×