ADVERTISEMENTREMOVE AD

SG तुषार मेहता को हटाने के लिए TMC नेताओं ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात

तुषार मेहता को सॉलिसिटर जनरल पद से हटाने की मांग

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति कोविंद से तुषार मेहता को सॉलिसिटर जनरल पद से हटाने की मांग को लेकर मुलाकात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने बताया कि, "हमने राष्ट्रपति से मुलाकात करके उन्हें SG तुषार मेहता के संबंध में ज्ञापन दिया है. हमने इस ज्ञापन में मांग की है कि तुषार मेहता को सॉलिसिटर जनरल पद से तत्काल हटाया जाए."

तुषार मेहता पर TMC ने आरोप लगाए हैं कि सॉलिसिटर जनरल होते हुए उन्होंने बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की है.

TMC के एक और सांसद सुखेंदु सेखर ने बताया कि तुषार मेहता ने बीजेपी नेता से मिलकर बार काउंसिल के नियमों को भी तोड़ा है.

0

क्या है पूरा मामला

बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी गुरुवार को दिल्ली में थे. आरोप है कि अधिकारी ने दिल्ली में तुषार मेहता के आवास पर उनसे मुलाकात की. शुवेंदु अधिकारी पर धोखाधड़ी अवैध रिश्वत सहित विभिन्न आपराधिक मामले चल रहे हैं और नारदा मामले में एक स्टिंग ऑपरेशन में वो रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुए थे. TMC का कहना है कि सॉलिसिटर जनरल दूसरे बड़े लॉ ऑफिसर हैं और नारदा मामले के साथ कई और अहम मामलों में सरकार को सलाह भी देते हैं.

इससे पहले TMC ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर तुषार मेहता को सॉलिसिटर जनरल के पद से हटाने की मांग कर चुकी है. हालांकि तुषार मेहता ने शुभेंदु अधिकारी से किसी भी तरह की मीटिंग को झूठ बताया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें