ADVERTISEMENTREMOVE AD

TMC का घोषणापत्र जारी, ममता बनर्जी का वादा- हर गरीब को फ्री सिलेंडर, CAA-NRC करेंगे बंद

TMC Manifesto For Lok Sabha Election: जानिए TMC ने अपने घोषणापत्र में कौन-कौन से बड़े वादे किए हैं?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

TMC Manifesto For Lok Sabha Election: लोकसभा चुनावों के लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. TMC ने वादा किया है कि अगर केंद्र में उसकी सरकार बनती है तो हर गरीब परिवार को साल में 10 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. हर मजदूर को न्यूनतम 400 रुपए की दिहाड़ी मिलेगी. किसानों को MSP पर फसल बेचने की गारंटी मिलेगी. यूसीसी पूरे भारत में लागू नहीं किया जाएगा और CAA-NRC को बंद कर दिया जाएगा.

चलिए आपको बताते हैं कि TMC ने अपने घोषणापत्र में कौन-कौन से बड़े वादे किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, भारत के किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी. यह सभी फसलों की उत्पादन लागत से न्यूनतम 50% अधिक होगी.

  • हर राशन कार्ड धारक को प्रति माह 5 किलो मुफ्त राशन मिलेगा

  • मुफ्त राशन के हर लाभार्थी के घर तक राशन निःशुल्क पहुंचाया जाएगा

  • बीपीएल परिवारों को हर साल 10 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त

  • पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की अधिकतम कीमत तय की जाएगी. इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव को मैनेज करने के लिए एक 'मूल्य स्थिरीकरण कोष' बनाया जाएगा

  • सभी जॉब कार्ड धारकों को 100 दिनों की गारंटी वाला काम दिया जाएगा. सभी श्रमिकों को प्रति दिन ₹400 का न्यूनतम वेतन मिलेगा

  • पूरे देश में हर गरीब परिवार को सम्मानजनक घर सुनिश्चित किया जाएगा

  • 25 वर्ष तक के सभी ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर को मासिक वजीफे/ स्टाइपेंड के साथ 1 वर्ष की ट्रेनिंग मिलेगी

  • उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को 10 लाख रुपये तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा

  • सीएए को खत्म कर दिया जाएगा और एनआरसी को बंद कर दिया जाएगा.

  • यूसीसी पूरे भारत में लागू नहीं किया जाएगा

  • बंगाल के कन्याश्री योजना के तर्ज पर पूरे देश की 13-18 साल की लड़कियों को सालाना एक हजार रुपए का ग्रांट मिलेगा. साथ ही पढ़ाई के लिए 25 हजार रुपए का एक बार का ग्रांट भी मिलेगा.

  • बंगाल के लक्ष्मीर भंडार योजना के तर्ज पर सभी महिलाओं को हर महीने वित्तीय सहायता

  • मोदी सरकार की आयुष्मान योजना को हटाकर उसकी जगह बंगाल की स्वास्थ्य साथी योजना के तर्ज पर ₹10 लाख का स्वास्थ्य बीमा कवरेज वाला प्रोग्राम लाया जाएगा

  • एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों के उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति की संख्या बढ़ाई जाएगी

  • 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए वर्तमान वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर ₹1,000 प्रति माह किया जाएगा यानी साल का ₹12,000

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×