ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्रियों से 8 सवालों के बाद PM से बोले डेरेक ओ-ब्रायन- आपका समय शुरू होता है अब

"ओबीसी समुदाय पर लाये गए महत्वपूर्ण संविधान संसोधन के वक्त पीएम मोदी संसद में मौजूद क्यों नहीं थे": Derek O'Brien

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

12 अगस्त को 8 केंद्रीय मंत्रियों के प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर संसद के मॉनसून सत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) ने वीडियो जारी कर उनसे 8 सवाल किये थे. जवाब नहीं मिलने के बाद अगले ही दिन 13 अगस्त को डेरेक ने पीएम मोदी पर सीधे निशाना साधते हुए सवाल दागा है. पीएम मोदी पर संसद का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए डेरेक ओ ब्रायन ने पूछा कि ओबीसी समुदाय पर लाये गए महत्वपूर्ण संविधान संसोधन के वक्त पीएम मोदी संसद में मौजूद क्यों नहीं थे?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेरेक ओ ब्रायन ने कहा की “संसद पर 8 मंत्रियों से 8 सीधे सवाल किये 24 घंटे हो चुके हैं लेकिन एक भी जवाब नहीं आया है. मुझे कोई आश्चर्य नहीं है क्योंकि उनके पास कोई जवाब नहीं है. अब जबकि मंत्री जवाब देने में विफल रहे हैं अब सवाल उनके बॉस से करते हैं.”

संसद में बैठे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और देवगौड़ा की तस्वीर दिखाते हुए उन्होंने कहा कि 6 राउंड की वोटिंग वाले संविधान संशोधन बिल पास होते वक्त दोनों पूर्व प्रधानमंत्री संसद में मौजूद थे, लेकिन “मिस्टर प्राइम मिनिस्टर ओबीसी पर 127वें संविधान संशोधन के वक्त आप संसद से गैर मौजूद क्यों थें.”

“मिस्टर प्राइम मिनिस्टर आप संसद को नजरअंदाज क्यों कर रहे हैं. आप संसद का मजाक बना रहे थे. आप और आपकी सरकार जनता, उनके प्रतिनिधि और संसद के प्रति उत्तरदायी है. यह आपका कर्तव्य है कि आप अभी जवाब दे. आपके 8 मंत्री नहीं दे पाए. आपका समय शुरू होता है अब.”
डेरेक ओ ब्रायन

8 मंत्रियों से पूछे थे 8 सीधे सवाल

सबसे पहले 12 अगस्त को केंद्रीय मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाया था कि मॉनसून सत्र को समय से दो दिन पहले समाप्त करने के लिए विपक्ष ने धमकी दी थी. इसके बाद डेरेक ओ ब्रायन ने वीडियो जारी कर केंद्रीय मंत्रियों के आरोपों के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसद की गतिविधियों से लेकर पेगासस जासूसी कांड को लेकर 8 सवाल किए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×