तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को राज्य के विधायकों की सैलरी दोगुना से भी ज्यादा बढ़ाकर 1,05,000 प्रति महीने कर दी है. विधायकों के वेतन में ये बढ़ोतरी ऐसे समय पर हुई है जब राज्य के किसान दिल्ली में कर्ज माफी के लिए प्रदर्शन कर चुके हैं.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इदाप्पादी के. पलानीस्वामी ने विधानसभा को बताया कि विधायकों को इस समय हर महीने 50,000 रुपये वेतन मिल रहा है. बेसिक और अन्य भत्तों में बढ़ोतरी की वजह से ये अब इससे दोगुना हो जाएगा.
पूर्व विधायकों की प्रति महीने पेंशन को 12,000 से बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दिया गया है. ये बदलाव 1 जुलाई, 2017 से लागू होगा.
पलानीस्वामी ने राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधानसभा स्पीकर के भत्तों में 25,000 रुपये प्रति महीने की बढ़ोतरी करने की भी घोषणा की.
विधानसभा के उपाध्यक्ष और विपक्ष के नेता के भत्तों में भी बढ़ोतरी की गई है. अब यह बढ़ोतरी के साथ 47,500 रुपये प्रति महीने हो गए हैं.
विधानसभा क्षेत्र विकास निधि को 50 लाख से बढ़ाकर 2.50 करोड़ रुपये कर दिया गया है.
हालांकि, हाल ही में कर्ज माफी की मांग को फिर से उठाते हुए राज्य के किसानों ने दिल्ली में दोबारा विरोध प्रदर्शन किया. कुछ महीने पहले सरकार द्वारा उनके मामले को देखे जाने का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अपना प्रदर्शन रोक दिया था. राज्य के किसान कर्ज माफी और अपने उत्पादों के लिए बेहतर कीमतों की मांग कर रहे हैं.
(इनपुट: IANS से)
[हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)