Top News Of The Day In Hindi: भारत और ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री के तीन दिवसीय भारत दौरे के बाद ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर कोरिया की निंदा की है, वहीं यूएनएससी में भारत की स्थायी और अस्थायी सदस्यता को लेकर भी बड़ी बातें कहीं गई हैं.
आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का तीसरा दिन है. बता दें ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 444 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया है.
यहां पढ़ें राजनीति से लेकर खेल तक, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से देश में चर्चित क्राइम की आज की खबरें.
सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए ऑस्ट्रेलिया ने दोहराया समर्थन
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीज (Australian PM Albanese) की यात्रा के दौरान भारत और और ऑस्ट्रेलिया ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया है. खास बात यह है कि यहां दोनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक-दूसरे की अस्थायी सदस्यता के लिए समर्थन देने का ऐलान किया है. बता दें यह समर्थन 2028-29 में भारत और 2029-30 में भारत की सदस्यता के लिए है.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने स्पष्ट किया कि बहुध्रुवीय दुनिया में भारत के लंबे योगदान को देखते हुए वह सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का अपना समर्थन दोबारा दोहराता है.
भारत ने की उत्तर कोरिया की आलोचना
India On North Korea: साझा वक्तव्य में भारत ने उत्तर कोरिया की लगातार मिसाइल लॉन्चिंग के लिए आलोचना की है. वक्तव्य में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर कोरिया द्वारा लगातार बैलिस्टिक मिसाइलों के लॉन्च, जो यूएनएससी के प्रस्तावों का उल्लंघन करते हैं, उनकी आलोचना की है और उत्तर कोरिया से सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को मानने की अपील की है. भारत ने उ. कोरिया के डिन्यूक्लियराइजेशन की भी वकालत की है.
दिल्ली लिकर स्कैम- केसीआर की बेटी से आज होगी पूछताछ
कथित दिल्ली लिकर स्कैम मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और एमएलसी कविता से आज दिल्ली में ईडी पूछताछ करेगी. बता दें कल केसीआर ने दावा किया था कि कविता ईडी के सामने अपना स्टेटमेंट दर्ज करवाने जाएंगी, इस दौरान एजेंसी उन्हें हिरासत में ले सकती है.
ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट का आज तीसरा दिन
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में चौथे और आखिरी टेस्ट का आज तीसरा दिन है. बता दें ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक की मदद से 444 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. दूसरे दिन के आखिरी ओवर्स में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम अब तक बिना विकेट खोए 36 रन बना चुकी है. फिलहाल क्रीज पर रोहित शर्मा (17) और शुभमन गिल मौजूद (18) हैं.
बता दें भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है. तीसरे दिन का खेल सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा.
त्रिपुरा हिंसा- लेफ्ट-कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग टीम पर हमला
त्रिपुरा हिंसा (Tripura Violence) में फैक्ट फाइंडिंग के लिए लेफ्ट और कांग्रेस के संयुक्त पैनल पर हमला हुआ है. बता दें इस पैनल में दो सांसद भी मौजूद हैं. यह हमला सेपाहिजाला जिले में किया गया है. इस बीच पुलिस ने इस बात से इंकार किया है एस्कॉर्ट टीम ने हमले के दौरान सक्रियता नहीं दिखाई.
फेसबुक अगले हफ्ते फिर करेगा छंटनी
Facebook Layoffs: फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा एक बार फिर अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाला है. जानकारी के मुताबिक ये छंटनी अगले हफ्ते होगी. पिछले साल मेटा ने लगभग 11,000 कर्मचारी या अपने 13% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था.
अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में हैं: पुलिस विभाग
पुलिस विभाग ने शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत को सूचित किया कि अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे, जिन्हें कथित तौर पर 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने उठा लिया था, खुल्दाबाद के एक बाल संरक्षण गृह में हैं.
WPL: यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 10 विकेट से हराया
यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है. बता दें आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाए थे. एलिस पेरी ने इसमें सबसे ज्यादा 56 रनों का योगदान दिया था. जवाब में खेलने उतरी यूपी वॉरियर्स ने एलिस हैली (96) और देविका वैद्य (31) की शानदार सलामी जोड़ी के जरिए आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
पढ़ें ये भी: ईरान और सऊदी अरब 7 साल बाद संबंध बहाली पर सहमत, इसमें पंच बने चीन को क्या फायदा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)