ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में आज कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली’, शीर्ष नेता होंगे शामिल

दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी कांग्रेस की रैली

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी नेता राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘भारत बचाओ’ रैली आयोजित करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस रैली में पार्टी के शीर्ष नेता केंद्र सरकार की ‘नाकामियों’ और देश के नागरिकों को बांटने की कथित कोशिशों को सामने लाएंगे.

रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, ''आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित BJP सरकार की तानाशाही, ICU में पहुंचा दी गई अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में जनसभा को संबोधित करूंगा.''

कांग्रेस ने 'भारत बचाओ रैली' हैशटैग के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ''आवाज उठाकर कदम बढ़ाओ, इन तानाशाहों से देश बचाओ. देश हमारी जान है और तिरंगा आन है, संघर्ष में पीछे छूटो ना, शक्ति ही पहचान है.''

बता दें कि इस रैली से पहले अहमद पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और अविनाश पांडे सहित कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने रामलीला मैदान का दौरा करके रैली की तैयारियों की समीक्षा की.

इसी बीच असम कांग्रेस ने 13 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून 2019 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. असम कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों ने दावा किया गया कि इस कानून से असमिया भाषी लोग अपनी पहचान और संस्कृति खो देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×